'जबरिया DATE' का डर्टी शैतान !
लबों पर मोहब्बत की बातें....और दिल में गंदी बात...वो शैतान एक बेहद ही घिनौने मंसूबे के साथ एक लडकी के पास पहुंचा था...वो उसे जबरिया डेट पर ले जाना चाहता था...लेकिन लडकी ने उसके साथ कहीं भी जाने से साफ मना कर दिया था...बस इसी बात पर शैतान भ़ड़क गया....और फिर जो हुआ...उसकी डरावनी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी सनसनी...इंस्टाग्राम की दोस्ती को एक सिरफिरे ने प्यार का खुला ऑफर समझ लिया...और फिर बन गया दरिंदा..बेंगलुरु की इस डरावनी कहानी के बाद अब दास्तान गर्लफ्रेंड के लिए तबाडतोड गुनाह करने वाले एक दिलफेंक आशिक की...एक ऐसे आशिक की...जो तीन गर्लफ्रेंड की फरमाईश में बन गया पुलिस का मेहमान....सनसनी में अब दास्तान... शादी के रिश्ते के खौफनाक अंत की । कहानी-उस शैतान पति की, जिसने सिर्फ शक की वजह से अपनी ही गृहस्थी को अपने हाथों से आग लगा दी । कहानी- उस पत्नी की... जिसने शक्की पति की जिंदगी से दूर जाने की जुर्रत की थी... उसने अपने बच्चों के साथ एक नया आशियाना बना लिया था- और उसने शक्की पति से तलाक मांगा था- लेकिन तलाक के बदले में उसे मिली- खौफनाक मौत ।





































