Watch: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेबीबंप का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने वाली मां काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इससे ज्यादा वह अपनी प्रेगनेंसी के दौरान बेबीबंप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर गर्भवति महिलाओं के बेबीबंप को दिखाने का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई गर्भवति महिलाएं सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच डेनमार्क के कोपेनहेगन की मिशेला मियर-मोर्सी अपनी प्रेगनेंसी और बेबीबंप दोनों को लेकर चर्चा के केंद्र में बनी हुई हैं. उनके बेबीबंप की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख रही है.
दरअसल मिशेला ने हाल ही में तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इससे भी ज्यादा चर्चा मिशेला के प्रेगनेंसी के दौरान बनाए गए वीडियो की हो रही है. जिसमें उनका बेबीबंप बहुत ही खतरनाक तरीके से फूला हुआ दिखाई दे रहा है. गर्भावस्था के दौरान उनके बेबीबंप को बैंगनी रंग का भी देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
मिशेला ने 15 जनवरी को सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से अपने तीनों चार्ल्स, थिओडोर और गेब्रियल को जन्म दिया है. इस दौरान वह 35 हफ्ते से ज्यादा की प्रेगनेंट थी. इससे पहले उनके पति मार्क से उनको दो बेटियों भी हैं. फिलहाल तीन बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली मां मिशेला का कहना है कि वह तीन बच्चों को जन्म देने के लिए तैयार महसूस नहीं कर रही थी, लेकिन अत्यधिक दर्द के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा. अगर ऐसा नहीं होता तो तकरीबन एक या फिर तीन महीने और उनके बच्चे गर्भ में ही रहते.
View this post on Instagram
फिलहाल मिशेला के प्रेगनेंसी के दौरान की तस्वीरों और वीडियो को देखा जाए तो उससे पता चलता है कि उन्होंने इसे काफी एन्जॉय किया हा, भले ही यह उनके लिए किसी दर्दभरी रात जैसा अनुभव रहा हो. उनकी कई वीडियो और तस्वीरों में उनके खतरनाक तरह से बढ़े हुए बेबीबंप को देखा जा सकता है, जिसे लाखों यूजर्स ने देखा और लाइक किया है.
Watch: ट्रेडमिल पर भी सहेली के साथ नहीं रुक रही थी गॉसिप, बात करते-करते हुआ ये...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























