रणबीर कपूर की तरह बीच शादी में दोस्त ने मारी एंट्री, बदतमीज दिल पर किया जोरदार डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी में दूर से सरप्राइज देने आए दूल्हे के दोस्त की एंट्री दिखाई गई है, जिसमें वो पहले तो वो छिपते छिपाते शादी में दाखिल होता है.

Trending Video: दोस्त की शादी एक ऐसा पल होता है जिसमें हर कोई झूम कर डांस करना चाहता है और इसे खुलकर जीना चाहता है. ऐसे में अगर मुलाकात काफी सालों बाद हो रही हो तो फिर शादी का मजा दोगुना हो जाता है. ऐसा ही कुछ किया एक शख्स ने अपने दोस्त की शादी में पहुंच कर. जहां पहले तो उसने दूल्हे को सरप्राइज दिया और फिर उसके बाद रणबीर कपूर स्टाइल में ऐसा डांस किया कि हर कोई देखता रह गया. हर किसी की नजरें बस दूल्हे के दोस्त के डांस स्टेप्स पर टिकी रहीं और वो मस्त होकर इसे इंजॉय करते रहे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई.
दोस्त ने दूल्हे को दिया सरप्राइज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी में दूर से सरप्राइज देने आए दूल्हे के दोस्त की एंट्री दिखाई गई है, जिसमें वो पहले तो वो छिपते छिपाते शादी में दाखिल होता है और फिर वहां जाकर अपने डांस का ऐसा तड़का लगाता है कि हर किसी की आंखें बस उसी के डांस स्टेप्स पर रुक जाती हैं. मानों कह रही हो कि यह वक्त यहीं ठहर जाए और ये डांस परफॉर्मेंस चलता रहे. शख्स ने रणबीर कपूर के गाने बदतमीज दिल पर ऐसा डांस किया कि शादी में समां सा बंध गया, हर कोई शख्स को आंखों में चमक लिए निहारता रहा, तो वहीं लोगों ने शख्स को गले भी लगाया.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर के अंदाज में किया डांस
डांस करने से पहले जब शख्स ने चुपचाप शादी में पहुंच सरप्राइज दिया तो दूल्हे ने दोस्त को गले लगा लिया तो वहीं दुल्हन भी अपने पति के दोस्त को देख फूले नहीं समाई. इस तरह का डांस देखकर आपको भी आपके खास दोस्तों की याद आ गई होगी. आप भी चाह रहे होंगे आपका दोस्त भी आपके लिए इसी तरह डांस करे और आप अपने परिवार के साथ इस सरप्राइज को इंजॉय करें. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को wedmegood नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 लाख 95 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या डांस किया है, वीडियो बनाने वाले को भी दाद देनी पड़ेगी. एक और यूजर ने लिखा...डांस देखकर मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसने तो रणबीर कपूर को भी फेल कर दिया.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















