साली के साथ पकड़ा गया पति, फिर पत्नी ने दे मुक्के - दे मुक्के कर दी धुनाई; वीडियो वायरल
Husband Wife Fight Viral Video: अपनी साली के साथ घूम रहा था पति गुस्से से भरी पत्नी ने सरेआम कर दी पति की धुनाई. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.

आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हुए नजर आ जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जिनमें पति-पत्नी के बीच झगड़े देखने को मिलते हैं. कभी बहस होती है तो कभी मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है. इसमें गुस्से से भरी पत्नी सरेआम पति की धुनाई करती नजर आ रही है.
मामला देखकर लोग भी काफी हैरान हैं. भीड़ के बीच पत्नी और पति के बीच की यह लड़ाई कैमरे में कैद हो गई. लोगों की भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.
पत्नी ने बीच सड़क पति को पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्नी किस तरह गुस्से में अपने पति से पेश आ रही है, पत्नी ने बीच सड़क पति को इस कदर पीटा कि वहां लोगों की भीड़ लग गई. वीडियो में दिख रहा है कि महिला बेहद गुस्से में है और पति को बिना रुके मुक्के और थप्पड़ों से मार रही है. पति कभी खुद को बचाने की कोशिश करता है तो कभी कुछ समझाने की.
यह भी पढ़ें: ढाबे पर पहुंचा अनोखा मेहमान...खाने की टेबल पर आ धमका लंगूर, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो
लेकिन पत्नी का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को अपनी बहन के साथ देखकर आपा खो दिया. सड़क के बीच हो रही इस लड़ाई में आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी नहीं की जब पुलिसकर्मी आया तब भी पत्नी नहीं रूकी. मामला जोधपुर कोर्ट परिसर का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आज जोधपुर हाईकोर्ट परिसर की घटना…..
— kapil bishnoi (@Kapil_Jyani_) July 23, 2025
पति को साली के साथ घूमते देखा….
पत्नी ने दिखाया अपना रौद्र रूप….😎😎
जोधपुर की लोकल भाषा में सुनाए ज़बरदस्त डॉयलॉग्स…😂 pic.twitter.com/FKHEg9ZDMx
यह भी पढ़ें: फल खरीद रहे लोगों पर सांड ने किया जोरदार हमला! बड़ी मुश्किल से बची जान- वीडियो वायरल
लोग दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Kapil_Jyani_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.51 लाख से ज्यादा बार देगा जा चुका है इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,'घर का मामला घर में ही सुलझा लेना था, आदमी सीधा सचा लग रहा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है,'इस औरत ने उसे सही सबक सिखाया.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है,'देवी को प्रणाम है ऐसे ही सुधरेंगे ऐसे लम्पट लोग.'
यह भी पढ़ें: दो भाभियों ने इंटरनेट पर लगाई आग, डांस का वीडियो देख यूजर्स हुए बेहाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























