दूल्हे ने उतारी दुल्हन की नजर, शरमाते हुए लड़की ने कर डाला ऐसा काम, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन की नजर उतारता दिखाई दे रहा है. नजर उतरवाते हुए दुल्हन किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है.
Trending Video: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस साल भारत में करीब 40 लाख शादियां होने जा रही हैं, इस दौरान करीब 80 लाख लोग खुद को शादी के बंधन में बांधने जा रहे हैं. काफी वक्त से शादियों का इंतजार कर रहे लोगों को जब अपना हमसफर मिलता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वो उन्हें देखकर इमोशनल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन की नजर उतारता दिखाई दे रहा है. नजर उतरवाते हुए दुल्हन किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है.
स्टेज पर आई दुल्हन को दूल्हे ने दिया सरप्राइज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शादी समारोह का है. वीडियो में आमतौर पर जिस तरीके से दुल्हन की स्टेज पर एंट्री होती है, वो दिखाई गई है, लेकिन दूल्हे की एक हरकत ने इस एंट्री को एक दम खास बना दिया जिससे कि शादी में आए सभी मेहमान इस पल को बस निहारते ही रह गए और हर कोई इसकी तारीफ करने लगा. दुल्हन के रिएक्शन ने इस पल को सोने पे सुहागा कर दिया. सोशल मीडिया पर शादी के इस पल को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. जिसने भी दूल्हा दुल्हन के बीच उमड़ते इस प्यार को देखा तो हर कोई इसकी तारीफ करने लगा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: छत से कूदे जाल में अटके महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग ले रहे मजे
दूल्हे ने उतारी दुल्हन की नजर
वीडियो में जैसे ही दुल्हन स्टेज पर आती है वैसे ही दू्ल्हा अपनी होने दुल्हन की नोटों से नजर उतारने लगता है. यह देख दुल्हन भी हैरान होकर वहीं थम जाती है और अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ शरमाने लगती है. लेकिन दूल्हा शायद अपनी दुल्हन को जहान की सभी बुरी नजरों से बचाना चाहता है इसलिए वो दुल्हन की नजर उतारना जारी रखता है. आप भी वीडियो में दुल्हन का प्यारा सा रिएक्शन देखकर हैरान रह जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिल गेट्स की कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन गया डॉली चायवाला? जान लें क्या है वायरल हो रहे दावे का सच
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को zoopgo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...खुश किस्मत दुल्हन है जो ऐसा पति मिला है. एक और यूजर ने लिखा...दुल्हन बहुत खूबसूरत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मेरी शादी कब होगी, मैं कब ऐसे नजर उतारूंगा.
यह भी पढ़ें: कनाडा में नौकर और वेटर बनने के लिए कतार में खड़े हजारों भारतीय छात्र, हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल