कनाडा में नौकर और वेटर बनने के लिए कतार में खड़े हजारों भारतीय छात्र, हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल
Canada Restaurant Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कनाडा से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक रेस्टोरेंट में वेटर और नौकर की नौकरी के लिए हजारों भारतीय लाइन में लगे हैं.
Canada Restaurant Viral Video: भारत में बेरोजगारी दर काफी बढ़ती जा रही है. इसीलिए भारत के कई युवा छात्र बेहतर भविष्य के लिए भारत छोड़कर विदेश का रुख कर लेते हैं. तो पहले नंबर पर भारतीयों की पसंद कनाडा है. फिर अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और बाकी देश है. अगर पंजाब की बात की जाए तो ज्यादातर पंजाबी लोग कनाडा में रहते हैं. और हर साल पंजाब से बहुत से लोग कनाडा जाते हैं. कनाडा में बात की जाए तो फिलहाल 16 लाख से भी ज्यादा भारतीय मूल के लोग रहते है.
साल 2025 तक यह संख्या 20 लाख को पार कर जाएगी. लेकिन वह भारतीय किस स्थिति में कनाडा में रहते हैं. इस बात का ठीक है अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. ज्यादातर भारतीय जो पढ़ने जाते हैं वह पार्ट टाइम जाॅब भी करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों कनाडा से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक रेस्टोरेंट में वेटर और नौकर की नौकरी के लिए हजारों भारतीय लाइन में लगे हैं.
हजारों भारतीय वेटर बनने के लिए लगे लाइन में
कनाडा के ब्रैम्पटन क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट ने अपने नई फ्रेंचाइजी खोली. इसके लिए उसे कुछ वेटर और खाना बनाने वाले लोगों की जरूरत थी. रेस्टोरेंट ने ऑनलाइन ही इसके लिए वैकेंसी निकली थी. लेकिन इस एडवर्टाइजमेंट के बाद धीरे-धीरे लोग वहां मौजूद होते चले गए इनमें से ज्यादा लोग भारतीय थे. रेस्टोरेंट की हायरिंग मैनेजर ने बताया कि इन जॉब्स के लिए कुल 6000 आवेदन आए हुए हैं.
जिनमें से 3000 लोगों के इंटरव्यू आज लिए जाएंगे तो. वहीं 3000 लोगों के इंटरव्यू कल लिए जाएंगे. उसके बाद ही इनमें से किसी को जाॅब दी जाएगी. कई लोगों के हाथों मायूसी लगी. घंटों धूप में लाइन में खड़े होने के बाद भी कई लोग शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाए. सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट में भारतीयों की इस भीड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Scary scenes from Canada as 3000 students (mostly Indian) line up for waiter & servant job after an advertisement by a new restaurant opening in Brampton.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 3, 2024
Massive unemployment in Trudeau's Canada? Students leaving India for Canada with rosy dreams need serious introspection! pic.twitter.com/fd7Sm3jlfI
यह भी पढ़ें: छत से कूदे जाल में अटके महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग ले रहे मजे
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MeghUpdates नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ऐसे अब तक 1.7 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के भी कभी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वैटर बन जाओ या फिर घटिया रैप वीडियो बनाना शुरू कर दो.'
यह भी पढ़ें: टीचर बन गया हैवान! बच्चे का सिर पकड़कर दीवार पर पटका, आपका खून खौला देगा ये क्रूरता का वीडियो
एक अन्य यूज़र ने लिखा है 'अगर यह सच है तो यह चिंताजनक है। कनाडा में बेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी है। मैंने भारत में भी नए रेस्तराओं में नौकरी के लिए इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को कतार में नहीं देखा।' एक और यूजर ने लिखा है' लेकिन जना भारतीयों को कनाडा ही है, भले ही वेटर/ड्राइवर बनना पड़े.'
यह भी पढे़ं: बिल गेट्स की कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन गया डॉली चायवाला? जान लें क्या है वायरल हो रहे दावे का सच