Video: गजब! जाम में फंस गई ट्रेन, लोको पायलट ने उतरकर क्लियर कराया ट्रैफिक, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन सड़क जाम में फंस गई. लोको पायलट खुद ट्रेन से उतरा और ट्रैफिक पुलिस की तरह गाड़ियों को हटाकर रास्ता साफ कराया. देखें वायरल वीडियो.

Train Stuck in Traffic Jam: हमने अक्सर सड़क पर कार, बस और ट्रक को जाम में फंसा देखा है. कई बार तो घंटों तक लोग जाम में परेशान रहते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ट्रेन भी जाम में फंस सकती है? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सबको हैरान कर दिया.
लोको पायलट ने क्लियर कराया ट्रैफिक
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक ट्रेन किसी सड़क के पास जाम में फंस गई. हालात ऐसे बने कि ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी, क्योंकि सामने सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लगा हुआ था. ट्रैफिक इतना ज्यादा था कि ट्रेन का लोको पायलट भी मजबूर हो गया. आखिरकार उसे ट्रेन से उतरना पड़ा और उसने खुद ट्रैफिक क्लियर करने का जिम्मा उठा लिया.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 17, 2025
वीडियो में नजर आता है कि लोको पायलट अपनी ड्रेस में ट्रैफिक पुलिस की तरह गाड़ियों को इशारे से हटाता है और रास्ता साफ कराता है. उसकी कोशिशों से कुछ ही मिनटों में सड़क पर फंसी गाड़ियां हट गईं और ट्रेन को आगे निकलने का रास्ता मिल गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह नजारा देखने वाले लोग हैरान रह गए. कई राहगीरों ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग लगातार इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई लिख रहा है, लोको पायलट निकला ट्रैफिक पुलिस से भी तेज, तो कोई कह रहा है, कितना अच्छा आदमी है, जिसने अपनी गाड़ी छोड़कर लोगों की मदद की.
फिलहाल यह वीडियो कहां का है, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय जरूर बन गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























