Video: अरे दीदी! स्कूटी बैक करने के लिए लगा दिए सारे जोर, फिर गिर पड़ी, उठी तो... वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला स्कूटी बैक करने की कोशिश में गिरा बैठी. मजेदार बात यह रही कि उसने स्कूटी तुरंत उठाने के बजाय पहले घर का गेट बंद किया, फिर गाड़ी उठाई. देखें वीडियो.

Scooty fell Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं. इनमें से कुछ वीडियो लोगों को हंसी में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की स्कूटी बैक करने की कोशिश ने सबका ध्यान खींच लिया.
संतुलन बिगड़ने से गिरी स्कूटी
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने घर से स्कूटी निकालने के लिए जोर लगाती है. वह स्कूटी को पीछे करने में काफी मशक्कत करती है. कई बार कोशिश करने के बाद जब आखिरकार स्कूटी बाहर निकलती है, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और स्कूटी गिर जाती है. यह देखकर कई लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
🚨पूरा ही देखना : गाड़ी तो बाद में उठा लेंगे पहले दरवाजा तो बंद करे 😂 pic.twitter.com/UV6Hlnz44v
— Ramesh Tiwari (@rameshofficial0) September 2, 2025
सबसे मजेदार बात यह रही कि महिला ने स्कूटी गिरने के बाद तुरंत उसे उठाने की बजाय पहले घर का गेट बंद किया. गेट बंद करने के बाद ही वह स्कूटी उठाने के लिए वापस आई. उसकी यह हरकत देखकर लोग हैरान भी हुए और मनोरंजन भी हुआ.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह पूरा दृश्य घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वह तेजी से वायरल हो गया. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने लिखा - पहले घर की सुरक्षा जरूरी है, तो किसी ने मजाक में कहा - स्कूटी बाद में, गेट पहले.
यूजर्स ने कमेंट करते हुए महिला की समझदारी और अलग अंदाज की खूब चर्चा की. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि स्कूटी गिरने के बाद तुरंत उठानी चाहिए थी, वरना उसमें और नुकसान हो सकता था. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. यह घटना भले ही छोटी हो लेकिन इंटरनेट पर बड़ी चर्चा का विषय बन गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















