Watch: रील बनाने के लिए पागल हो रहे लोग, ट्रेन की पटरी पर लेटा शख्स, ऊपर से गुजर गई रेल, देखें वीडियो
Odisha Viral Video: ओडिशा के बौध जिले में तीन लड़कों ने रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रेक पर लेटकर वीडियो बनाई. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. देखें वीडियो.

Odisha Latest News: आज-कल लोग सोशल मीडिया पर फैमस होने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. उन्हें नहीं पता होता कि सिर्फ 30 सैकेंड की रील के चक्कर में वो अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. आए दिन कभी सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी के रील या रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए रील सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. ऐसा ही मामला ओडिशा के बौध जिले से सामने आया है, जहां पर तीन लड़कों ने फैमस होने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
देखें घटना का वायरल वीडियो
जानकारी के मुताबिक, बौध जिले के तलुपाली गांव के पास इन नाबालिगों ने रविवार शाम 5 बजे एक खतरनाक रील बनाई थी. वीडियो में देखा गया है कि एक लड़का रेलवे ट्रैक पर लेट कर पहले ट्रेन आने का इंतजार करता है. दूसरा लड़का इस स्टंट को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर रहा था और तीसरा लड़का पास में खड़ा था, जो स्टंट में शामिल नहीं था लेकिन निर्देशन दे रहा था. देखें घटना का वायरल वीडियो.
🚨 Dangerous stunt alert! Three minors in Odisha's Boudh district detained for filming a risky Instagram reel, with one lying on railway tracks as a train passed over. Thankfully, no injuries, but a serious wake-up call! 🚂 #SafetyFirst #SocialMediaRisks pic.twitter.com/nCn9Z4s1T0
— Veeru (@veeru_jat36) July 6, 2025
वीडियो के लिए जान जोखिम में डाली
वीडियो में निर्देशक लड़के को ट्रेन गुजरने तक लेटे रहने के लिए कहता है, जिसकी आवाज वीडियो में भी सुनाई दे रही थी. लड़कों ने यह स्टंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यूज और लाइक्स हासिल करने के लिए किया. यह घटना 29 जून को हुई, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद 5-7 जुलाई 2025 को इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब ट्रेन गुजर जाती है तो सब खुशी मनाते हैं. वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गई. लड़को के खिलाफ रेलवे पुलिस ने कार्रवाई की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























