Video: घोड़े पर सवार अकेला स्कूल जाता है ये बच्चा, पालतू कुत्ता देता है सिक्योरिटी, वीडियो वायरल
Viral Video: मेघायल से एक बड़ा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का अपने पालतू कुत्ते के साथ घोड़े पर सवार होकर स्कूल जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पंसद किया जा रहा है.

Meghalaya News: मेघालय के एक लड़के का स्कूल जाने का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़का अपने पालतू कुत्ते के साथ घोड़े पर सवार होकर स्कूल जा रहा है, जो न सिर्फ दर्शकों को प्रभावित कर रहा है बल्कि उनकी प्रशंसा भी बटोर रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि लड़का स्कूल की वर्दी में घोड़े पर सवार है और उसका काला कुत्ता उसके साथ-साथ दौड़ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देखें अनोखा वायरल वीडियो
वीडियो में देखा गया है कि काला कुत्ता जो, लड़के का पालतू है, घोड़े के साथ-साथ दौड़ रहा है. कुत्ता पूरे समय लड़के के साथ बना रहता है, जो उनकी दोस्ती और वफादारी को दर्शाता है. वीडियो में हरे-भरे पहाड़ घने पड़े और एक सड़क दिखाई देती है, जो मेघालय के प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाता है. देखें अनोखा वायरल वीडियो.
Remind me of the time when we used to take horses from Eka train pat (currently JN hospital surroundings; apologies to owners) & ride along d foothills of Nongmaiching hills. No seats, just a rope.
— MeiteiYekSalai (@MeiteiYek) August 13, 2025
A casual ride to school #westkhasihills #meghalaya #newaurafarming #aurafarming pic.twitter.com/1fwd8hZegL
लोगों को ये वीडियो काफी पंसद आया
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को ऑरा फार्मिंग का उदाहरण बताया, क्योंकि लड़के का स्कूल जाने का अंदाज बेहद स्टाइलिश और अनोखा लगा. कई यूजर्स ने लिखा, वाह कितना कूल है यह लड़का, जो घोड़े पर स्कूल जाता है और उसका कुत्ता साथ दौड़ता है.
यह वीडियो न सिर्फ मेघायल की जीवनशैली को दर्शाता है, बल्कि लड़के और पालतू कुत्ते की दोस्ती और वफादारी को भी सामने लाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोकप्रियता से पता चलता है कि लोग ऐसे अनोखे और प्रेरणादायक दृश्यों को कितना पसंद करते हैं. साथ ही साथ वीडियो ये भी याद दिलाता है कि कभी-कभी जीवन की साधारण चीजें ही सबसे खास होती हैं.
Source: IOCL






















