Video: 30 सेकंड तक डेढ़ साल के मासूम को नौंचते रहे 3 कुत्ते, एक पैर खींच कर ले गया, वीडियो वायरल
Viral Video: पंजाब से एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां कुछ आवारा कुत्तों ने एक 1.5 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. देखें वीडियो.

Punjab News: हाल ही में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजे जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देशभर में नई जंग छिड़ गई है. बताया जा रहा है कि काफी लोग कोर्ट के इस फैसले से खुश हैं और वहीं कुछ जो डॉग लवर है वो इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, लेकिन आवारा कुत्तों के हमलों की काफी खबरे रोजाना सुनने और देखने को मिलती है और ये एक बड़ा ही गंभीर विषय है.
कुछ ऐसी ही आवारा कुत्ते के हमले की खबर पंजाब से सामने आई है, जहां पर 3 आवारा कुत्तों ने एक 1.5 साल के मासूम पर हमला कर दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. इस खतरनाक और दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
1.5 yr old kid playing outside house attacked by dogs in Punjab.
— JP Chadda🇵🇸🏳️⚧️🏳️🌈🇮🇷 (@JP_Chadda) August 13, 2025
"They don't attack without provocation" pic.twitter.com/tXCEOi6lcs
देखिए घटना का खतरनाक वीडियो
बता दें कि 1.5 साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था और अचानक कुत्तों ने उसे घेर लिया. फिर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल भी हो गया. वीडियो में कुत्ते बच्चे को घेरते हुए और उसे काटते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. बच्चे जोर-जोर से चीखता-चिल्लाता भी है, जिसके बाद बच्चे की आवाज सुनकर कुछ लोग दौड़कर उसके पास आते हैं, लेकिन जबतक कुत्ते बच्चें को बुरी तरह काट चुके होते हैं. ये हादसा इतना खतरनाक था कि जिसने भी इस घटना की वीडियो देखा वो हैरान हो गया.
लोगों ने आवारा कुत्तों के प्रति कार्रवाई की मांग की
बच्चे की आवाज सुनकर जब लोग बाहर आते हैं तो लोगों को देखकर कुत्ते वह से भागने लगते है और वीडियो में हमने यह भी देखा की एक आदमी कुत्तों के पीछे डंडा लेकर भी भागता है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आवारा कुत्तों के प्रति कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कई यूजर्स ने कहा कि कुत्ते बिना उकसावे के नहीं अटैक करते हैं, लेकिन इस वीडियो में साफ देखा गया है कि किसी ने भी कोई उकसाया नहीं है. इस घटना ने एक बार फिर आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए. पंजाब में ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है और लोगों ने सरकार से इस समस्या के समाधान की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















