बीच में कोई नहीं आएगा... बीच सड़क एक दूसरे से बाल नोचने लगीं महिलाएं, तमाशे का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जैसे ही आप यह वीडियो देखेंगे आपको एक झटका सा लगेगा. क्योंकि यहां महिलाओं का ऑन रोड हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. इस ड्रामे में दो महिलाओं के सिर पर एक दूसरे के लिए खून सवार है.

Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने लड़ाई झगड़ों के कई तरह के वीडियो देखे होंगे, जिनमें कोई बाल पकड़ कर नोच रहा है तो कोई लठ बरसा रहा है. ऐसे वीडियो बहुत जल्द लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपको हैरान कर सकता है. क्योंकि इस वीडियो में दो महिलाएं जिस तरह से लड़ रही है वो वाकई अफसोसनाक और हैरान कर देने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला...
बीच सड़क महिलाओं का WWE!
सोशल मीडिया पर जैसे ही आप यह वीडियो देखेंगे आपको एक झटका सा लगेगा. क्योंकि यहां महिलाओं का ऑन रोड हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. इस ड्रामे में दो महिलाओं के सिर पर एक दूसरे के लिए खून सवार है और उनका खतरनाक मोड ऑन हो चुका है. एक दूसरे के बाल पकड़े और आंखों में आंखें डाले ये महिलाएं खूब चांटे और लात एक दूसरे पर बरसा रही है. गाल और बाल नोचने की मानों होड़ सी लगी हो, किसी की सुनने को तैयार नहीं, बस कूटे जाना है कूटे जाना है. पीले सूट वाली महिला तो लगता है दांव पेच भी खूब अच्छे से जानती है, सामने वाली महिला को वो इस तरह से जमीन पर पटक पटक कर मार रही है जैसे पिछले जन्म की दुश्मनी हो.
Kalesh b/w Two women in Sultanpur and Crowd saying "Bich me koi nahi aayega"
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 2, 2024
pic.twitter.com/okCsdMsfZW
भीड़ बोल रही है, बीच में कोई नहीं आएगा
महिलाओं की इस लड़ाई का आनंद केवल दर्शक ही नहीं ले रहे हैं, बल्कि वहां खड़ी भीड़ भी इसे खूब एंजॉय कर रही है. महिलाओं के इस खूंखार झगड़े को सुलझाने के बजाए लोग कह रहे हैं कि बीच में कोई नहीं आएगा. जब महिला भीड़ के इरादे भांप चुकी होती है तो वह पीले सूट वाली महिला को उठाकर जमीन पर पटक देती है, इसके बाद शुरू होती है लात और घूंसो की बरसात. सफेद सूट वाली महिला ने पीले सूट वाली महिला के बाल ऐसे पकड़े हुए हैं मानों हाथों पर गम लगा हो. अब लगता है इन महिलाओं को कोई फरिश्ता ही छुड़वा सकता है. क्योंकि भीड़ ने तो तमाशा देखने का मन बना ही लिया है.
बीच में मत जाना वरना चटनी बना देगी
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई बीच में जाना भी मत वरना चटनी बना देगी. एक और यूजर ने लिखा...महिलाओं की लड़ाई है, दूर से ही देखो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई छुड़ाओ जाकर, तमाशा न देखो.
यह भी पढ़ें: अजब गजब पाकिस्तान! प्लेन की खिड़की से बाहर निकल कांच साफ करने लगा पायलट, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















