एक सुट्टे ने रोक दी ढिशुम-ढिशुम...सड़क पर होने जा रही थी वॉर, लेकिन...देखें वीडियो
हाल ही में एक वीडियो ऐसा सामने आया जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस वीडियो में ना कोई डांस है, ना कोई स्टंट, बस दो आम लड़के हैं, जो सड़क पर आमने-सामने हो गए.

सोशल मीडिया की दुनिया आज इतनी तेज हो गई है कि हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. कभी कोई वीडियो हमें हंसा देता है, कभी कोई दिल छू जाता है, तो कभी किसी की इंसानियत देखकर मन खुश हो जाता है. इंटरनेट पर ऐसे ही लाखों वीडियो घूम रहे होते हैं, लेकिन हाल ही में एक वीडियो ऐसा सामने आया जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस वीडियो में ना कोई डांस है, ना कोई स्टंट, बस दो आम लड़के हैं, जो सड़क पर आमने-सामने हो गए. पहले तो लग रहा था कि अब तो दोनों के बीच हाथापाई तय है, लेकिन फिर जो हुआ, वो किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था.
क्या है इस वायरल वीडियो की कहानी?
वीडियो की शुरुआत में दो युवक अपनी-अपनी बाइक चला रहे होते हैं. अचानक दोनों की बाइक्स आपस में हल्की-सी टक्कर खा जाती हैं. जैसे ही यह होता है, दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो जाती है. दोनों एक-दूसरे पर आवाज उठाने लगते हैं, माहौल गरम हो जाता है और लगने लगता है कि अब बात हाथों तक पहुंचने वाली है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जो किसी ने सोचा भी नहीं था. इसी बीच एक युवक अपनी जेब से सिगरेट निकालता है, एक सिगरेट खुद के लिए और दूसरी सामने वाले युवक के मुंह में लगाता है फिर लाइटर से दोनों की सिगरेट जलाता है. अगले ही पल माहौल पूरी तरह बदल जाता है. जो दो पल पहले लड़ने वाले थे, वही अब सुट्टे के सामने अपनी लड़ाई खत्म कर देते हैं और अपने अपने रास्ते चले जाते हैं. इस पर लोग कह रहे हैं यही है असली भाईचारा, एक सुट्टे ने रोक ढिशुम-ढिशुम दी और जो सड़क पर लड़ाई होने वाली थी, वो एक पल में खत्म हो गई.
ये हैअसली भाई चारा 😂 pic.twitter.com/juGRNl6Sr4
— Aditi Menon (@Aditi_Menon_123) October 22, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो के कमेंट
जैसे ही यह वीडियो X पर शेयर हुआ, लोगों के रिएक्शन लाइन की तरह आने लगीं. हजारों लोगों ने इसे रीपोस्ट किया और लाखों ने देखा. हर किसी ने इस अनोखी शांति की स्टाइल पर मजेदार कमेंट किए. किसी ने लिखा यार ये तो गांधीगिरी का नया लेवल है. तो किसी ने मजाक में कहा सिगरेट नहीं, अब तो ये भाईचारे की चाबी है. इस पर कई लोग कह रहे हैं यही है असली भाईचारा, एक सुट्टे ने रोक ढिशुम-ढिशुम दी और जो सड़क पर लड़ाई होने वाली थी, वो एक पल में खत्म हो गई.
यह भी पढ़ें ऐसी भाभी के साथ डांस करना तो सपना... 'बल्ले-बल्ले' पर यूं झूमीं भाभी कि मचल उठे लाखों दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























