किराना लेने निकले ट्रैविस हेड! सेल्फी लेने के लिए फैंस ने कर डाली ऐसी हरकत की आग बबूला हो गया बल्लेबाज
ट्रैविस हेड एक किराने की दुकान पर जब खाने पीने का सामान खरीदने पहुंचे तो उन्हें SRH टीम का फैन मिल गया, जिसके बाद इस शख्स ने और इसके साथ एक महिला ने ट्रैविस हेड से सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की.

ट्रैविस हेड एक ऐसा बल्लेबाज जिसकी बल्लेबाजी से दुनिया के गेंदबाज खौफ खाते हैं. 2023 में भारत के हलक से वर्ल्ड कप खींचकर लाने वाले खिलाड़ी भी ट्रैविस हेड ही हैं. लेकिन फिलहाल वो आईपीएल 2025 में सनराइजर हैदराबाद का हिस्सा हैं और टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं.
इसी कड़ी में ट्रैविस हेड एक किराने की दुकान पर जब खाने पीने का सामान खरीदने पहुंचे तो उन्हें SRH टीम का फैन मिल गया, जिसके बाद इस शख्स ने और इसके साथ एक महिला ने ट्रैविस हेड से सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की जिसे ट्रैविस ने टाल दिया और सेल्फी देने से मना कर दिया. बस इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.
View this post on Instagram
ट्रैविस हेड के साथ सेल्फी लेने पर अड़े प्रशंसक
वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ प्रशंसक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से किराने की दुकान में फोटो खिंचवाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. जब हेड ने इससे साफ इनकार कर दिया, तो एक प्रशंसक ने उनका पीछा करते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की और बताया कि वह SRH का कितना 'समर्थन' करते हैं. बाद में, उसी प्रशंसक को दूसरे लोगों से बात करते हुए देखा जा सकता है कि हेड किस तरह रवैया दिखा रहे थे. वीडियो इंटरनेट पर जैसे ही वायरल हुआ यूजर्स तुरंत दो भागों में बंट गए. किसी ने ट्रैविस हैड का सपोर्ट किया तो किसी ने उनके इस रवैये पर नाराजगी जताई.
SRH fans harassing Travis Head for selfies. Fans should understand that it’s players’ choice to deny requests if they are not comfortable pic.twitter.com/ewUkSsDYMx
— Vibhor (@Vibhor4CSK) April 8, 2025
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
यूजर्स ने जताई नाराजगी
वीडियो को Zayn khan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे बाद में Vibhor नाम के एक्स अकाउंट से रिपोस्ट किया गया. लाखों बार देखा जा चुके इस वीडियो पर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्रिकेटर्स की भी प्राइवेसी होती है, उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह का रवैया भी ठीक नहीं है, लोग आपसे प्यार करते हैं हेड. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बच्चों की रिक्वेस्ट तो मान लेनी चाहिए थी कम से कम.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















