ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
एक महिला वाशिंग मशीन में आलू छीलते दिख रही है. शुरुआत में महिला ढेर सारे आलू वाशिंग मशीन में डालती है और उसे ऑन कर देती है. थोड़ी देर बाद मशीन के अंदर से एकदम साफ आलू निकल आते हैं.

Trending Video: वैज्ञानिकों ने इंसानों की सहूलियत के लिए कई आविष्कार किए. इसमें से वाशिंग मशीन भी एक है, जिससे कपड़े धुलना आसान हो गया. लेकिन इंसान की सोच वैज्ञानिकों इतना आगे निकल गई है कि अब वाशिंग मशीन का प्रयोग आलू छीलने में भी होने लगा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आपके दिमाग के तारों में झन्नाहट महसूस होने लगेगी.
दरअसल, वायरल वीडियो में एक दीदी वाशिंग मशीन में ढेर सारे आलू छीलते हुए दिख रही हैं, वो भी सिर्फ 2 मिनट में. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि अगर वाशिंग मशीन में मसाला भी डाल दिया होता तो दम आलू तैयार हो जाते. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर गदर मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: बस यही बाकी रह गया था...इस शहर में चलने लगी Smooch Cab, OYO से सस्ते में मिल रही फुल प्राइवेसी! मामला वायरल
पांच मिनट में छिलकर निकल आए आलू
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक महिला वाशिंग मशीन में आलू छीलते दिख रही है. शुरुआत में महिला ढेर सारे आलू वाशिंग मशीन में डालती है और उसे ऑन कर देती है. थोड़ी देर बाद मशीन के अंदर से एकदम साफ आलू निकल आते हैं. यूजर्स इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि आलू के छिलके कहां गए.
बढ़ती हुई तकनीक ने बहुत कामों को बहुत सरल बना दिया है।
— kuldeep kumar (@kdgothwal1) April 6, 2025
ये देखो आलू को छीलने वाली मशीन।
एक मिनट में कितने सारे आलू छील दिए हैं। pic.twitter.com/gpwu6Y5KG0
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो @kdgothwal1 नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसे हजारों लोगों ने देखा है और कई लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर का कहना है कि वीडियो एडिट है और बाकी छलने के बाद छिलके कहां गए? एक अन्य यूजर ने लिखा, अरे इसमें मसाले नहीं डाले, मसाले डाल देते तो दम आलू बन कर निकलते. एक यूजर ने लिखा, कोई संतरे छीलने वाली भी मशीन है क्या?
यह भी पढ़ें: फेयरवेल स्पीच देते वक्त 20 साल की छात्रा को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हुई मौत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















