ये कौन सा तरीका है? बाइक वाले से हेलमेट छीनकर चालान काटने लगी पुलिस, देखें वीडियो
ट्रैफिक पुलिस खुद ही हेलमेट छीनकर लोगों को "बिना हेलमेट" वाला बना रही है. जी हां, वीडियो में जो दिखा वो मजाक नहीं, बल्कि हकीकत का ऐसा तमाचा है जिसे देखकर आपका दिमाग भी हेलमेट से बाहर निकल आएगा.

Trending Video: सोशल मीडिया का दौर है जनाब, जहां हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर लोग कहते हैं “भाई अब हद हो गई!” अब एक नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसने आम जनता और ट्रैफिक पुलिस के रिश्तों में एक बार फिर से खटास घोल दी है. इस वीडियो को देखकर लोगों को लग रहा है कि अब चालान काटने की भूख इतनी बढ़ चुकी है कि ट्रैफिक पुलिस खुद ही हेलमेट छीनकर लोगों को "बिना हेलमेट" वाला बना रही है. जी हां, वीडियो में जो दिखा वो मजाक नहीं, बल्कि हकीकत का ऐसा तमाचा है, जिसे देखकर आपका दिमाग भी हेलमेट से बाहर निकल आएगा.
पुलिस ने जबरन हेलमेट उतार बनाया चालान!
वीडियो में साफ दिखता है कि एक शख्स अपनी बाइक पर हेलमेट पहने बैठा है, तभी ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही आता है और किसी बात पर शख्स से उलझ जाता है. वीडियो में बस बाइक सवार खड़ा है और पुलिस वाला उसकी गर्दन पर नजरें गड़ाए हुए है. देखते ही देखते पुलिस वाला शख्स के सिर से जबरदस्ती हेलमेट उतार लेता है, शख्स अपना हेलमेट वापस मांगता है तो पुलिस वाला दूसरे सिपाही से मोबाइल निकालकर कहता है फोटो खींचने को कहता है जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है. “खींच फोटो, अब दिखेगा बिना हेलमेट के!” इससे पहले पुलिस और शख्स की किसी चीज को लेकर छीनाझपटी भी होती है उसके बाद ही पुलिस वाला हेलमेट जबरन खोल लेता है.
ये कौन सा तरीका है यार ,
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) June 8, 2025
हेलमेट लगाएं हुए व्यक्ति का हेलमेट छीनकर चालान काटा जा रहा।pic.twitter.com/pUtvWgnSCf
गंभीर सवाल खड़े कर रहा वीडियो
इस घटना ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब नियम तोड़ने से पहले नियम बनाने और लागू करने वाले खुद ही नियम तोड़ने लगे हैं? जब पुलिस ही वीडियो बनाकर चालान काटने के लिए फर्जी स्थितियां तैयार करने लगे तो जनता जाए तो कहां जाए? वीडियो वायरल होने के बाद अब कई लोग पुराने चालान भी चेक कर रहे हैं कि कहीं उनका भी हेलमेट पुलिस ने ही तो नहीं उतार दिया था.
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
भड़क गए यूजर्स
वीडियो एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ज्यादती की हद है, फिर जनता सरेआम जूते मारती है तो रोने लगते हैं. एक और यूजर ने लिखा...भीख मांग लो भाई, सीधे जेब में जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बस यही एक सरकारी काम बचा है जो थोड़ी बहुत ईमानदारी से चल रहा है.
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















