Video: भाई ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया! पोल खुलने से पहले ऐसे मिटाए दारू पार्टी के सबूत, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शराब की खाली बोतलों को बारिश के बाद घर के सामने भरे हुए पानी में फेंक रहा है, ताकि उसकी पार्टी के बारे में उसकी पत्नी को पता न चले.

Social Media Viral Video: देशभर में जहां लोगों को बाढ़ के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं एक शख्स घर के सामने बारिश का पानी भरे होने का फायदा उठा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी दारू पार्टी के सबूत मिटा रहा है वो शराब की सारी खाली बोतले बारिश के बाद घर के सामने भरे हुए पानी में फेंक रहा है और ऐसा करते हुए कोई उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा गया है कि शख्स अपने घर के बाहर खड़ा है और हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. कई घर डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इसी चीज का फायदा उठाता है शख्स. वीडियो में देखा गया है कि शख्स के हाथ में एक बाल्टी है और उस बाल्टी के अंदर बहुत सारी खाली शराब की बोतलें हैं और उसे वो एक-एक करके पानी में फेंकता है, ताकि उसकी दारू पार्टी के बारे में उसकी पत्नी को पता न चल जाए. वीडियो में देखा गया कि बाल्टी के अंदर कितनी सारी शराब की खाली बोतले हैं.
सबूत मिटाए जा रहे हैं pic.twitter.com/efousEodNL
— Rajesh Beniwal (@BeniwalRajesh1) September 4, 2025
लोग वीडियो देखकर हंसने पर मजबूर हुए
इस दौरान कोई हंसते हुए शख्स के इस कारनामे का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था और ऐसा करते हुए शख्स भी हंस रहा था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और वीडियो पर खूब हंस भी रहे हैं. शख्स को ऐसा करते हुए आस-पास के लोग भी देख रहे होते हैं और हंसते भी है. देखते ही देखते सारी खाली बोतले पानी के बहाव से दूर चली जाती है और शख्स अपने सबूत को मिटाकर घर में चला जाता है.
Source: IOCL






















