Watch: सोशल मीडिया यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा गुलाब चाय का नशा, हर कोई हुआ फैन
Trending News: गुलाब चाय का क्रेज इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर चढ़ कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर गुलाब चाय बना रहे शख्स का वीडियो तेजी से वायरल होते देखा गया है.

Trending News In Hindi: आज के समय में दुनियाभर में सबसे ज्यादा पिए जाने वाले पेय पदार्थों की लिस्ट में चाय सबसे आगे है. हमारे देश के लोगों में चाय को लेकर एक अलग ही लेवल का क्रेज देखने को मिलता है. वहीं अभी भी लाखों भारतीयों की सुबह की शुरुआत एक बेहतरीन चाय के साथ ही होती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चाय का कोई भी वीडियो आसानी से वायरल होते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर कई फूड ब्लागर अक्सर तरह-तरह की चाय के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. जिसे देख हर कोई नए किस्म की चाय पीने को बेकरार दिखता ही रहता है. आमतौर पर हर कोई अदरक, इलायची और दूध की बनी चाय को पीना पसंद करते हैं. वहीं हाल के दिनों में स्ट्रीट फूड्स वेंडर ने अपने काम करने के पुराने अंदाज में काफी बदवाल किए हैं. जिसका असर अब चाय के कप पर भी पड़ता दिख रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो को फूड ब्लॉगर (Food Blogger) अर्जुन चौहान के @oye.foodieee नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर को दूध से भरा एक बड़े से पतीले को चूल्हे पर चढ़ाते देखा जा सकता है. जिसमें शख्स को उसमें चाय पत्ती, अदरक का पेस्ट, इलायची पाउडर, तुलसी और गुलाब की पत्ती डालते देखा जा सकता है. शख्स सबसे अंत में चाय में चीनी डालता है, वहीं काफी देर चाय पकाने के बाद चाय को कुल्हड़ सर्व करता दिख रहा है.
चाय का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों में छाता दिख रहा है, हर कोई इस चाय को पीने की इच्छा भी जाहिर कर रहा है. लोगों की इस इच्छा को पूरा करने के लिए फूड ब्लॉगर ने गुलाब की चाय बनाने वाले का पता वीडियो के कैप्शन में दिया है. फूड ब्लागर के अनुसार यूजर्स को यह चाय दिल्ली के कमला नगर में सुदामा टी स्टॉल पर मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : अपनी ही शादी में दुल्हन करने लगी गजब डांस, दूल्हा और मेहमान देखकर हुए हैरान
Source: IOCL





















