2 लाख की बाइक लेकर पहुंचा रैपिडो राइडर, देखकर लड़की का खुला रह गया मुंह- वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपने लिए ऑनलाइन बाइक टैक्सी बुक करती है और फिर उसके आने का इंतजार करने लगती है.

रैपिडो राइड बुक करते वक्त आपने अक्सर देखा होगा कि राइड के लिए ऐसी बाइक्स आती हैं जो काफी सस्ती होती हैं और उनका माइलेज ऐसा होता है मानों वो पेट्रोल पीती नहीं केवल सूंघकर चलती है. सही भी है, माइलेज ज्यादा होगा तभी राइडर और कंपनी को भी फायदा होगा. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है जिसमें एक लड़की ने जब अपने लिए ऑनलाइन बाइक टैक्सी बुक की तो सामने आई गाड़ी को देखकर उसके होश फाख्ता हो गए. वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
2 लाख की बाइक लेकर पहुंचा रैपिडो राइडर
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपने लिए ऑनलाइन बाइक टैक्सी बुक करती है और फिर उसके आने का इंतजार करने लगती है. इसके बाद जब राइडर बाइक लेकर आता है तो लड़की एक दम चौंक जाती है क्योंकि राइड के लिए जो बाइक आती है वो R15 है जिसकी भारत में ऑन रोड कीमत करीब 2 लाख रुपये है. राइडर बाइक को रोकता है और लड़की चेहरे पर चमक लिए बाइक की ओर बढ़ती है.
View this post on Instagram
बाइक देखते ही हैरान रह गई लड़की
बाइक के नजदीक आकर लड़की राइडर से पूछती है कि आप ही हो? इसके बाद राइडर जवाब देता है कि मैम मैं ही हूं. अब लड़की और ज्यादा खुश हो जाती है. हैरानी तो तब होती है जब लड़की बाइक पर बैठने से पहले कई बार बाइक को निहारती है और उसे हाथ लगाकर देखती है. इसके बाद राइडर लड़की को हेलमेट पहनने को देता है, और दोनों बाइक पर बैठकर रवाना हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं संस्कार... नन्ही-सी बच्ची ने डमी के छू लिए पैर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
यूजर्स ने पूछा, भाई बचता है भी है कुछ या नहीं
वीडियो को gojo_rider नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ने तो भौकाल मचा दिया. एक और यूजर ने लिखा...अरे भाई, गजब कर दिए यार तुम तो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई बचता क्या होगा आपको? कितना माइलेज दे देती है ये.
यह भी पढ़ें: लहंगा पहन हसीना ने भोजपुरी गानों पर लगाए झन्नाटेदार ठुमके! वीडियो देख पिघल जाएंगे आप
Source: IOCL






















