Viral Video: नदी किनारे पानी पी रहा था शेर, दरियाई घोड़े ने खदेड़ा तो भीगी बिल्ली बन भाग गया जंगल का राजा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वाइल्डलाइफ का वीडियो सामने आया है, जिसमें गुस्से में एक दरियाई घोड़ा, नदी में पानी पी रहे शेरों को भगा देता है. ये पूरा नजारा देखकर कोई भी दंग रह जायेगा.

Hippo Lion Trending Video: शेर की ताकत और आक्रामकता की वजह से उसे "जंगल के राजा" की उपाधि दी गई है. शेर की एक दहाड़ से जंगल के सभी जानवर थर्र-थर्र करके कांपने लगते हैं. हालांकि शेर के वजूद पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता, एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा. इस वीडियो में एक दरियाई घोड़े का आक्रामक रूप देखकर शेरों का झुंड उससे दूर भाग जाता है. ये पूरा नजारा देखकर यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े हजारों वीडियो (Animals Video) मौजूद हैं, जिसमें से अधिकतर वीडियो जानवरों का आपसी प्यार, इनकी दिनचर्या और जानवरों को लड़ते हुए दिखाते हैं. वीडियो में एक शेर को नदी किनारे खड़े होकर पानी पीते हुए कैप्चर किया गया है, जबकि वहीं पानी में आपने परिवार के साथ मौजूद एक दरियाई घोड़ा गुस्से से उसे घूर रहा होता है. तभी ये दरियाई घोड़ा अचानक शेर पर हमला करने के लिए उसकी ओर दौड़ता है, जिसे देख, शेर को हिप्पो से दूर भागते हुए वीडियो में देखा जा सकता है. इतना ही नहीं नदी किनारे मौजूद दूसरे शेर भी डर के मारे दरियाई घोड़े से दूर भाग जाते हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
हिप्पो ने शेर पर किया हमला
वीडियो देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपने बच्चों को शेर से बचाने की कोशिश में ही दरियाई घोड़े ने शेर की तरफ आक्रामक रुख अपनाया होगा. वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर Latest Sightings - Kruger नाम की आईडी से शेयर किया गया है. पोस्ट को कैप्शन दिया गया है कि, ''गुस्से में हिप्पो ने शेर पर उसके घर पानी पीने का आरोप लगाया.'' ये पूरी घटना दक्षिण अफ्रीका के कपामा प्राइवेट गेम रिजर्व में कैप्चर की गई है जो अपने अनोखे कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बेटी की दबंगई...पत्नी पर शख्स ने उठाया हाथ तो बच्ची ने पापा को जड़ दिया थप्पड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















