कुत्ते के पिल्ले ने निकाली मगरमच्छ की सारी हेकड़ी, Video देखकर दंग रह जाएंगे आप
Viral Video: ऐसा वीडियो आपने शायद ही कभी देखा हो जिसमें कुत्ते के पिल्ले के आगे मगरमच्छ की एक भी नहीं चलती. वायरल हो रहा वीडियो जो कोई देख रहा है वो हैरान हो रहा है.

Trending Crocodile Dog Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिल हो जाते हैं जिनको देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता है. मगरमच्छ एक ऐसा खतरनाक जानवर है जो अपने शिकार को किसी कीमत पर नहीं छोड़ता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पूरी कहानी ही पलट गई है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में नदी से थोड़ी दूरी पर एक मगरमच्छ आराम कर रहा होता है, वहीं एक कुत्ते का पिल्ला (Puppy) मौजूद होता है. ये कुत्ता मगरमच्छ से डरने के बजाय उस पर भौंकने लगता है. मगरमच्छ भी कुत्ते के छोटे पिल्ले की बहादुरी से इतना डर जाता है कि वो शायद ये भी भूल जाता है कि वो एक मगरमच्छ है और वहां से दुम दबाकर भागता हुआ वीडियो में नजर आता है.इस वीडियो में और भी कई अलग अलग क्लिप हैं जो आपको खूब हंसाएगी.
वीडियो देखिए:
Wow!!😂😂😂👍👍👍😍😍😍🔊 pic.twitter.com/Y2hzvEPLUn
— FunnymanPage (@FunnymanPage) September 8, 2022
मगरमच्छ की हुई सिट्टी-बिट्टी गुम
वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये मगरमच्छ कुत्ते के भौंकने से डर जाता है और नदी में भाग जाता है.मगरमच्छ ऐसा शिकारी जानवर है जिससे शेर भी पंगा लेने से पहले दो बार जरूर सोचता है. ऐसे खतरनाक मगरमच्छ को एक कुत्ते का पिल्ला ऐसे डराता है कि वो नौ दो ग्यारह हो जाता है. ऐसी घटना शायद ही कभी कहीं देखने को मिलती हो जैसा इस वीडियो में देखा गया है. इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है.
इसे भी पढ़ें-
Viral Video: सोती हुई शेरनी को छेड़ना शेर को पड़ा भारी, जंगल के राजा को याद दिला दी नानी
Viral Video: नासिक टोल बूथ पर भिड़ुी दो महिलाएं , एक दूसरे के बाल पकड़कर दोनों ने की धक्का-मुक्की
Source: IOCL























