Viral Video: पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पी रही थी महिला, घसीटकर ले गया पुलिस वाला
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पी रही होती है और एक पुलिस वाला उसे घसीटते हुए ले जाता है.

Policeman Dragged Woman: इस बात को कौन नहीं जानता कि सिगरेट पीना (Smoking Cigarette) सेहत के लिए हानिकारक होता है. सिगरेट के पैकेट पर भी ये लिखा होता है कि धूम्रपान जानलेवा हो सकता है, लेकिन फिर भी दुनिया में सिगरेट पीने वालों की संख्या ना पीने वालों से काफी ज्यादा है. वहीं कुछ लोग तो पब्लिक प्लेस पर भी सिगरेट पीने से बाज नहीं आते. इन लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
दरअसल, इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक महिला को स्टेडियम में सिगरेट (Woman Smoking Cigarette in Stadium) पीते हुए देख सकते हैं. इस महिला को किसी से कोई मतलब नहीं है. उसे तो सिर्फ सिगरेट पीनी है. महिला बिंदास सिगरेट जलाती है और धुआं उड़ाती है.
For smoking in public pic.twitter.com/c9Ne6ww37F
— Instant Karma (@Instantregretes) August 8, 2022
आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि महिला को सिरगेट पीते एक पुलिस वाला (Policeman) देख लेता है और वो महिला को रोकने के लिए आता है. पुलिसकर्मी महिला को सिगरेट पीने से मना करता है, लेकिन वो नहीं रुकती. इसके बाद पुलिसकर्मी हथकड़ी निकालकर महिला के हाथ में लगा देता है और उसे घसीटकर ले जाता है.
क्या पुलिस वाले ने सही किया?
पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीना कानूनन अपराध होता है. हालांकि, इस वीडियो में पुलिसकर्मी ने एक बार महिला को रोका, लेकिन महिला नहीं मानी और उसके बाद उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. दूसरी ओर, इस वीडियो में एक बात और ध्यान वाली है. जिस तरह से पुलिस वाला महिला को घसीटता है, वो भी कहीं ना कहीं गलत है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Instant Karma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 4 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. नेटिजन्स वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Trending News: ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत ममी! संरक्षित शरीर को हुए 100 साल
ये भी पढ़ें- Trending Story: एक हाथ और आधे पैरों के साथ पैदा हुई कनाडा की ये महिला, इनकी कहानी से आपको भी मिलेगी प्रेरणा
Source: IOCL























