Watch: ताजा चने खाने के लिए खेत में ही चले गए पीएम मोदी, सादगी देखकर लोगों ने बांधे तारीफ के पुल
Viral Video: ICRISAT में पीएम मोदी ने क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी का उद्घाटन किया. पीएम ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया.

Watch Video: पीएम मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में आईसीआरआईएसएटी (ICRISAT) की 50वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लिया. हैदराबाद के इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT) परिसर का पीएम मोदी ने पैदल ही भ्रमण किया. इसी दौरान पीएम मोदी परिसर के अंदर ही एक चने के खेत में चले गए और चने तोड़कर बड़े चाव से उन्हें खाने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. लोग पीएम मोदी की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कई लोगों ने वीडियो पर कसा तंज
हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो पर तंज भी कसा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- किसी जमाने में जो कहते फिरते थे कि मैं लोगों को चने चबवाता हूँ, वो आज चने चबा रहे है. आने वाले वक्त का संदेश है..!
वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- किसानों को एक साल तक सड़क पर बैठाने के बाद साहब खेत में टहल रहे हो, दिखावा मत करो प्रधान सेवक. अनिरुद्ध शर्मा नाम के एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- मातम में चना ही खाया जाता है, चने ही बांटे जाते हैं और खुशियों में खजूर. पांच राज्यों में हारने के बाद चने ही बटेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stops by to have ‘Chana’ at the ICRISAT farm in Hyderabad pic.twitter.com/zQ3ABsHzrr
— ANI (@ANI) February 5, 2022
ICRISAT में किया क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी का उद्घाटन
ICRISAT में पीएम मोदी ने क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने देश को आगे ले जाने के लिए प्रयासरत वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की. पीएम ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट का भी विमोचन किया. ICRISAT में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा हमारा ध्यान 80 प्रतिशत से अधिक छोटे किसानों पर है. डिजिटल कृषि बदलते भारत का एक महत्वपूर्ण पहलू है. उन्होंने कहा कि इस बार का हमारा बजट प्राकृतिक और डिजिटल कृषि पर ही केंद्रित है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























