Viral Video: 'मेरे पास पीएम बनने के लिए...', एक दिन के लिए PM बन गए तो क्या करोगे? पाकिस्तानी शख्स का जवाब हुआ वायरल
Funny Video: एक शख्स सड़क किनारे खड़े एक लड़के से पूछता है कि अगर आपको एक दिन के लिए वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे? इस पर लड़के ने मजेदार जवाब दिया.

Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का वीडियो अकसर वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो बेहद मजेदार होता है, जिसे सुनकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ने देश की राजनीति पर ऐसी टिप्पणी की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में एक शख्स दूसरे से पाकिस्तान के हालात पर चर्चा कर रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क किनारे खड़े एक लड़के से पूछता है कि अगर आपको एक दिन के लिए वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे? इस पर लड़के ने मजेदार जवाब दिया. लड़के ने कहा कि पहली बात ये कि वह वजीर-ए-आजम कभी नहीं बन सकता. शख्स ने जब इसका कारण पूछा तो लड़के का जवाब सुनकर वह भी दंग रह गया. लड़के ने कहा कि उसके पास पीएम बनने के लिए समय ही नहीं है. वहीं, सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के लोग वहां की राजनीति को बिलकुल सीरियस नहीं लेते हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जिंदगी में इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनकर अपना समय बर्बाद करने के बराबर है, इसलिए वह बनना ही नहीं चाहता.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इसे ही कहते हैं सीधी बात नो बकवास.'
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























