नेल आर्टिस्ट को बिना किसी डिग्री के मिल गई 13 आईटी जॉब्स, कर डाली 8 करोड़ की कमाई
Viral Nail Artist Earned 8 Crore: अमेरिका में एक नेल आर्टिस्ट ने बिना किसी डिग्री के 13 जाॅब हासिल कर ली. लेकिन कैसे की जाॅब हासिल जानकर आप रह जाएंगे दंग.

Viral Nail Artist Earned 8 Crore: बहुत से लोग खूब पढ़ाई करते हैं. खूब डिग्रियां लेते हैं. तब जाकर कहीं एक जाॅब हासिल कर पाते हैं. बहुत से लोगों को तो बहुत सी डिग्रियां हासिल करने के बाद भी जाॅब हासिल नहीं होती है. कई लोग बिना डिग्रियों के ही कई जाॅब हासिल कर लेते हैं.
ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स को बिना किसी डिग्री के 13 जाॅब मिली. वह भी सभी 13 जाॅब उसे आईटी सेक्टर में मिली. यह शख्स नेल आर्टिस्ट था. लेकिन जब जानेंगे कैसे इसे मिली थी यह 13 जाॅब. तो आप भी रह जाएंगे हैरान. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.
नाखून काटने वाला शख्स 13 आईटी कंपनी में करता था जाॅब
अमेरिका के मैरीलैंड में 40 साल का एक मिन फुआंग नमोग वोंग नाम के एक शख्स ने 13 जाॅब कर रहा था. इस शख्स ने 8 करोड़ की सैलरी भी कमाई. शख्स ने 2021 से साल 2024 तक यह जाॅब की थीं. आपको बता दें यह शख्स पेशे से एक नेल आर्टिस्ट था. इस सभी जाॅब इस नेल आर्टिस्ट फर्जी तरीके से हासिल की थी. लेकिन इस शख्स के फर्जीवाड़े की खबर एफबीआई को लग गई. और इस शख्स को हिरासत में ले लिया. जहां उसने पूरी कहानी खोलकर रख दी.
यह भी पढ़ें: रनआउट का जश्न मनाते हुए भांगड़ा करने लगी पूरी टीम! क्रिकेट ग्राउंड बना शादी का डांस फ्लोर, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
ऐसे हासिल की फर्जी जाॅब
40 साल के नेल आर्टिस्ट मिन फुआंग नमोग वोंग ने एफबीआई से बात करते हुए बताया उसे गेमिंग ऐप पर विलियम जेम्स के नाम के व्यक्ति ने सपंर्क किया था. उसने ही वोंग को आईटी कंपनियों में लीगली काम करने के बारे में बताया था. इसके लिए उसका फर्जी रेज्यूम बनाया जिसमें उसे हवाई यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए और 16 साल के अनुभव वाला सॉफ्टवेयर डेवलपर बताया गया था.
यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
उसके पास सीक्रेट लेवल का सिक्योरिटी क्लीरियेंस भी था. उसे संघीय विमानन प्रशासन (FAA) में भी जाॅब मिल गया था. जहां उसका काम एविशन प्राॅपर्टी की निगरानी करना था. उसे सरकार की ओर मैकबुक प्रो और पहचान पत्र भी दिया गया था. इस फर्जीवाड़े के लिए मिन फुआंग नमोग वोंग को एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. और उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है.
यह भी पढ़ें: लड़के ने लगाई जुगाड़स AI को बनाया बड़ा भाई, कन्नड़ में बात करके काम करवाया ऑटो वाले से किराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















