ऑटो वाले ने मांगा किराया तो शख्स ने AI से लगाया ये गजब का जुगाड़, कन्नड़ में बात करके पैसे करवा दिए कम
ChatGPT Bargaining Viral Video: एक शख्स ने चैट जीपीटी का ऐसा इस्तेमाल किया है. जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.

ChatGPT Bargaining Viral Video: देश के अलग-अलग राज्यों में भाषा को लेकर बहुत विवाद देखने को मिल रहा है. हिंदी भाषी लोग दक्षिण भारत में या किसी ऐसे राज्य में जिसकी भाषा हिंदी के अलावा दूसरी है वहां जाकर काफी परेशानी के सामना करते हैं. खास तौर पर दक्षिण भारत में लोगों को कई बार इस तरह की परेशानी देखनी पड़ती है.
लेकिन अब टेक्नोलॉजी ने भाषा के बीच की दूरी को समाप्त कर दिया है. आप सेकंड्स में ही किसी भाषा का अपनी भाषा में ट्रांसलेशन कर सकते हैं. तो इसी बीच एक शख्स ने टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल किया है. जिसे देखकर आप भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
ChatGPT से करवाया कन्नड़ ऑटो ड्राइवर से किराया कम
अगर आप कर्नाटक में हैं. और आप जिस ऑटो में जा रहे हैं. उसे ऑटो वाले को हिंदी नहीं आती और ना इंग्लिश आती है. वह सिर्फ कन्नड़ बोलता है. मगर आपको कन्नड़ नहीं आती. तो ऐसे में आप कैसे उससे ऑटो का किराया कम करवा सकेंगे. कैसे आप उसे बोल सकेंगे "भैया ठीक-ठीक लगा लो." सामान्य तौर पर कोई भी नहीं उसे समझा पाएगा. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहे लड़के ने ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया है.
यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आ
जिसे देखकर आप सेल्यूट करेंगे. इस लड़के ने ChatGPT के जरिए इंग्लिश में कमांड दिया. और ChatGPT ने लड़के के कहे अनुसार ऑटो ड्राइवर से कन्नड़ में ऑटो का किराया कम करने के लिए बारगेनिंग की. ऑटो वाला ChatGPT की बात मान भी गया और किराया कम भी कर दिया. सोशल वीडियो पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
यह भी पढ़ें: क्लाइंट को गलती से बोल दिया I love You, फिर उसका जवाब हो गया वायरल
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोग भी हुए हैरान
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @btech_boyz_here_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक और 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. ए तो इसके अलावा एक और यूजर ने दे लिखा "हम भाषा से बंटे हुए हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी ने हमें जोड़ रखा है." क यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "इसे भारतीय मां की तरह बोलने को कहो, 20 रुपये में मान जाता, तुमने 100 रुपये का नुकसान करवा दिया यार." इस वीडियो पर इस तरह के और भी कमेंट्स आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या क्या करेगा चीन? अब बना डाली नकली मछलियां, रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से खा रहे लोग, वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























