VIDEO: मां कभी गरीब नहीं होती...सड़क पर बैठ अपने बच्चे को दुलार रही महिला का वीडियो वायरल
VIDEO: मां को अपने बच्चों पर आने वाली मुसीबत का जरा भी आभास हो जाए तो वो उसे अपने ऊपर ले लेती है. मां की ममता का दिल छू लेने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

Maa Ki Mamta: इस संसार में की ममता सबसे अनमोल मानी जाती है. एक मां जितना अपने बच्चे को दुलार और प्यार करती है उतना शायद ही कोई करता हो. मां अपने बच्चों की हर जरूरत पूरी करती है और हर मुसीबत में उसके लिए खड़े रहती है. अगर मां को अपने बच्चों पर आने वाली मुसीबत का जरा भी आभास हो जाए तो वो उसे अपने ऊपर ले लेती है. इस बीच इंटरनेट पर मां की ममता का दिल छू लेने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
मां का राजकुमार
कुछ सेकेंड के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां सड़क के किनारे अपने बच्चे को लेकर गोद में बैठी है. रास्ते पर राहगीर आना जाना कर रहे हैं. बच्चा मां की गोद में खेल रहा है और मां बच्चे को प्यार कर रही है. आगे वीडियो में देख सकते हैं कैसे मां अपने बच्चे से कभी बात करते हुए नजर आ रही तो कभी उसे चूमते हुए. वीडियो देखकर ऐसा लगता है की मां अपने बच्चे को सुलाने की कोशिश कर रही है. मां और बच्चे का ये दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
गरीब माँ का राजकुमार 🥹 pic.twitter.com/MiSCSPBgHX
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) March 4, 2024
वीडियो देख लोगों ने किया कमेंट
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @@ChapraZila नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा-'गरीब मां का राजकुमार'. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-मां कभी गरीब नहीं होती सर. एक ने लिखा-कोई मां गरीब नहीं होती है. एक ने लिखा-जिसकी मां होती है वो कभी गरीब नहीं होता. एक ने लिखा-दुनिया का सबसे अच्छा इंसान. एक ने लिखा-मां कभी गरीब नहीं होती, जब तक उसके बच्चे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Video: बिहार के लोगों का ये है एनर्जी ड्रिंक, पीते ही आ जाती है ताकत, जानें फुल रेसीपी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















