पानी की लहरों के बीच सेल्फी बनी जान की दुश्मन! तेज बहाव के बीच फंसे शख्स को देख लाल हो जाएंगे गुर्दे
एक बार कोई पानी के चंगुल में फंस गए तो मौत पक्की है. हालांकि शख्स को बचा लिया गया, लेकिन जिस तरह की उसकी हालत दिख रही है, उससे साफ लग रहा है कि वो अब कभी पानी के साथ मजाक नहीं करेगा.

पानी को फन करने का जरिया समझ कुछ नासमझ लोग उसमें ऐसे सेल्फी लेते हैं मानों अपनी नानी के घर आए हों. जवान खून और किशोरों में ये बीमारी ज्यादा पाई जाती है. पहले होशियारी में आकर पानी से खेल खेलो और फिर अपनी जान गंवाकर घर वालों की जान ले लो. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक शख्स पानी को खेल समझकर उसकी तेज लहरों में सेल्फी लेने के इरादे से उतरा था. लेकिन उसके दिमाग में इतनी सी बात नहीं आई कि ये पानी है, किसी का सगा नहीं है. अगर एक बार इसके चंगुल में फंस गए तो मौत पक्की है. हालांकि शख्स को बचा लिया गया, लेकिन जिस तरह की उसकी हालत दिख रही है, उससे साफ लग रहा है कि वो अब कभी पानी के साथ मजाक नहीं करेगा.
सेल्फी लेने गया शख्स तेज बहाव में फंसा!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शख्स एक नदी की तेज लहरों में फंसा हुआ है. यहां उसने एक पत्थर को पकड़ा हुआ है जो लहरों में बहने से उसकी मदद कर रहा है. उसके ठीक सामने दो से तीन लोग रस्सी लेकर एक चट्टान पर खड़े हैं और शख्स की जान बचाने की जद्दोजहद में मुब्तिला हैं. शख्स की हालत इतनी पतली है और उसके चेहरे पर इतना खौफ है कि मानों वो लोगों से जान की भीख मांग रहा हो. बहरहाल रस्सी फेंकी जाती है लेकिन शख्स उसे मिस कर देता है. करीब तीन से चार बार के प्रयास के बाद शख्स को रस्सी से खींच लिया जाता है और उसकी जान बच जाती है.
One idiot being rescued from parvati river.
— Sidharth Shukla (@sidhshuk) April 14, 2025
He was staying at some riverside cottage and thought he is mightier than the parvati.
Season of foolishness has started for us. #HimachalPradesh #tourism pic.twitter.com/8g5Cy0jpNC
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल
यूजर्स बोले, अक्ल ठिकाने लगाओ पहले इसकी
वीडियो को @sidhshuk नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को बचाने के बाद पहले अक्ल ठिकाने लगानी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा..होशियार बन रहा था, बैंड बज गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...होशियारी भारी पड़ गई, अब कभी नहीं आएगा.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
Source: IOCL






















