शिकार कर रहे शेर के पास अचानक सेल्फी लेने पहुंचा शख्स...इसके बाद शेर ने जो किया देखकर रूह कांप जाएगी
वीडियो में दिखता है कि एक जंगल सफारी के दौरान कुछ लोग गाड़ी में बैठे शेर को शिकार खाते हुए देख रहे होते हैं, लेकिन तभी उनमें से एक शख्स ऐसा कुछ कर बैठता है जिससे कि वहां सबकी सांसें अटक जाती हैं.

शेर के सामने सेल्फी लेने की ख्वाहिश लेकर जंगल में घुसा एक इंसान अचानक शेर के मेनू से बाहर तो हो गया, लेकिन खुद के होश ठिकाने जरूर लगा बैठा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि इंसान की सबसे बड़ी दुश्मन अब उसकी खुद की जिद होती जा रही है और जब ये जिद सेल्फी की हो, तो मामला सीधे जान के सौदे तक पहुंच जाता है. वीडियो में दिखता है कि एक जंगल सफारी के दौरान कुछ लोग गाड़ी में बैठे शेर को शिकार खाते हुए देख रहे होते हैं, लेकिन तभी उनमें से एक शख्स ऐसा कुछ कर बैठता है जिससे कि वहां मौजूद सबकी सांसें अटक जाती हैं.
शिकार खा रहे शेर की ओर सेल्फी लेने दौड़ा शख्स
वीडियो की शुरुआत में एक शेर खुले जंगल में अपने शिकार के साथ दिखाई देता है. वह पूरी तल्लीनता से मांस खा रहा होता है, लेकिन तभी एक युवक अपनी सफारी जीप से उतरकर सीधा शेर की ओर भागने लगता है. उसका इरादा था सेल्फी लेना, लेकिन उसकी ये बेवकूफी वहां मौजूद बाकी लोगों को हैरान कर देती है. लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं, हाथों से इशारे करते हैं कि वो रुके, लेकिन युवक अड़ा रहता है. जी हां वीडियो में साफ दिखाई देता है कि शख्स गाड़ी से उतरता है, लोग चीख-चीखकर उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसकी कान पर जूं तक नहीं रेंगती. लेकिन इसके बाद का मंजर और भी ज्यादा भयावह और खतरनाक है.
गुजरात के सौराष्ट्र से एक बेहद डरा देनेवाला वीडियो सामने आया है..!🥺
— 𝗠𝗮𝗿𝗶𝘆𝗮𝗺_𝗠𝗕𝗗 (@Mariyam_MBD) August 5, 2025
भावनगर में एक युवक शिकार के पास बैठे शेर का वीडियो और फोटो लेने के उसके पास पहुंच गया..!🥺
युवक की इस हरकत पर जंगल के राजा को क्रोध आ तो उसे उल्टे पांव लौटना पड़ा..! pic.twitter.com/l6kwNAcmV5
शेर का गुस्सा और गुर्राहट देख युवक के छूटे पसीने
जैसे ही वो कुछ कदम शेर की ओर बढ़ता है, शेर उसकी ओर खून भरी नजरों से घूरता है, गुर्राता है और एक पल में अपने शिकार को छोड़कर सेल्फीबाज की ओर दौड़ पड़ता है. यह देख कर भाई साहब के प्राण निकल जाते हैं और वो उल्टा दौड़ने लगते हैं. नंगे पैर, बिना मुड़े, बगैर कुछ सोचे, बस सीधे अपनी जीप की ओर. कुछ ही सेकंड्स की यह भगदड़ किसी फिल्मी सस्पेंस सीन से कम नहीं लगती. लेकिन किस्मत मेहरबान रही कि शेर शायद भूख से परेशान था, या फिर इंसानी मूर्खता से ऊब गया था, उसने एक मौके का फायदा उठाया और फिर से लौटकर अपने शिकार को खाना शुरू कर दिया. गनीमत रही कि यह बेवकूफ हरकत सिर्फ कैमरे में कैद हुई और कोई मौत नहीं हुई, वरना जंगल सेल्फी का आखिरी फ्रेम साबित हो जाता.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स ने सिखाया सबक, दे डाली नसीहत
वीडियो को @Mariyam_MBD नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...थोड़ा और आगे चला जाता तो डिनर का भी इंतजाम हो जाता. एक और यूजर ने लिखा...अबे वो शेर है, एक पंजे का भी मेहमान नहीं है कोई उसके सामने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे हिम्मत नहीं बेवकूफी कहते हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
Source: IOCL























