यमराज को निमंत्रण दे रहा है... ट्रक के साथ खतरनाक स्टंट करता नजर आया शख्स, वीडियो देख भड़क गए यूजर्स
Man Skates Under Truck: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ट्रक के साथ खतरनाक स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देखकर आप भी डर जाएंगे.

Man Skates Under Truck: सोशल मीडिया पर रोजाना ही अजीब और खतरनाक तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ मजेदार होते हैं, तो कुछ ऐसा जो देखने वालों की धड़कन बढ़ा दे. अभी वायरल हो रहा एक वीडियो देखकर आप भी सहम जाएंगे. इसमें एक शख्स ट्रक के साथ खतरनाक स्टंट करता नजर आया और इस तरह का खतरनाक करतब देखकर यूजर्स भड़क गए.
वीडियो में वह सड़क पर तेज रफ्तार से चलते हुए ट्रक के साथ स्टंट करता दिख रहा है. कई लोग इसे पागलपन बता रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स शख्स को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आकर स्टंट
जब आप सड़क पर चल रहे होते हैं और तेज़ रफ्तार ट्रक आपके बगल से गुजरता है. तो हमेशा हिदायत दी जाती है कि दूरी बनाकर चलें. थोड़ी सी लापरवाही आपकी ज़िंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. वह पहले ट्रक के पीछे तेज़ी से स्केट करता है.
यह भी पढ़ें: हेयर स्टाइलिंग का तरीका थोड़ा यूनीक है... बालों में आग लगाकर कर ली कंघी, वीडियो देख सहम गए यूजर्स
फिर उसके बगल में आता है और आखिर में वह सीधे ट्रक के नीचे जाकर स्केट करने लगता है. अगर वह थोड़ी देर भी रुक जाता या ट्रक ड्राइवर थोड़ा सा ब्रेक लगाता. तो बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर काफी हैरान हैं.
ये देखो यमराज को निमत्रण देता हुआ एक और छपरी,
— Vidya Yadav (@vidya81203) September 18, 2025
क्या सच में इनके लिए जिंदगी का कोई वैल्यू नही है ???? pic.twitter.com/yg8v2xVYW0
यह भी पढ़ें: Video: मौत को दावत! ट्रेन से उतर साथ-साथ ब्रिज पर दौड़ा युवक, लोग बोले- यमराज फूफा है इसका
लोग जमकर लताड़ रहे हैं
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @vidya81203 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 59 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी बहुत से अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'डर के आगे जीत है- माउंटेन ड्यू से प्रेरित हुआ लगता है.' एक और यूजर ने लिखा है 'रील के चक्कर में कुछ भी कर रहा है आजकल लोग.' एक और यूजर ने लिखा है 'छापरियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: Video: किसकी शक्ल देख ली आज! इन स्कूटीवालों के साथ जो हुआ, कसम से पेट पकड़कर हसेंगे आप
Source: IOCL






















