हेयर स्टाइलिंग का तरीका थोड़ा यूनीक है... बालों में आग लगाकर कर ली कंघी, वीडियो देख सहम गए यूजर्स
Fire In Hair Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल क्लिप ने लोगों को हैरान कर दिया है. एक शख्स के अपने बालों में आग लगाकर अजीबोगरीब तरीके से स्टाइलिंग के तरीके ने सबका ध्यान खींच लिया है.

Fire In Hair Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें से कुछ मजेदार होते हैं तो कुछ खतरनाक. अभी एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है जिसमें एक शख्स का हेयर स्टाइलिंग करने का तरीका देखकर हर कोई दंग रह गया.
शख्स ने कंघी का इस्तेमाल करने के पहले तेल या जेल की बजाय आग का सहारा लिया और अपने बालों में आग लगाकर उन्हें कंघी की. कुछ लोग इसे यूनीक स्टाइल बता रहे हैं. तो वहीं कुछ इसे पागलपन कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
बालों में आग लगाके की कंघी
लोग अपने हेयर स्टाइल को अलग और यूनिक बनाने के लिए अक्सर नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं. कोई अपने बालों में हेयर जेल लगाता है. तो कई अलग तरीके का हेयर कट करवाता है. तो कोई किसी और रंग से बालों को रंगवा लेता है. लोग आए दिन इन मॉडर्न ट्रेंड्स को अपनाते रहते है. लेकिन इस वक्त जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसने लोगों को चौंका दिया है. इसमें एक शख्स अपने बालों में सबसे पहले आग लगाता है.
यह भी पढ़ें: Video: ये तो नर्क में सड़ेगा! रोड किनारे खड़े स्कूली बच्चों पर चढ़ा दी गाड़ी, हैरान नहीं परेशान कर देगा वीडियो!
और फिर बड़े आराम से कंघी करता है. वह आराम से कई बार आग लगे बालों में कंघी करता है. पास में बैठा उसका छोटा सा बच्चा भी यह देख कर डर जाता है. लोग भी इस यूनिक औऱ खतरनाक तरीके को देखकर सहम गए और दंग भी रह गए. कई यूजर्स ने इसे यूनीक हेयर स्टाइल बताया. जबकि कुछ ने इसे पागलपन और जानलेवा हरकत करार दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Ghost Rider 😭 pic.twitter.com/yTbWaTgroj
— lavanya anasera (@lavanyaanasra) September 18, 2025
यह भी पढ़ें: Video: यमराज आए, बिना लिए लौट गए! बस से कुचलने से बाल-बाल बचा बाइकर, वीडियो वायरल
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @lavanyaanasra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इनके हेयरफाॅल क्यों नहीं होते हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'इसकी हरकत देखकर बच्च भी डर गया.' एक और यूजर ने कहा है 'बच्चा सोच रहा होगा - क्या बेवकूफ़ बाप मिला है मुझे.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'क्या बढ़िया हेयर ड्रायर है.'
यह भी पढ़ें: Video: अंकल बचा लो! बच्ची के गले में फंस गई च्युइंग गम, युवक ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल
Source: IOCL






















