Trending: शख्स ने चॉकलेट की मदद से बनाई मूर्ति, कलाकारी देख दंग रह गए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पेस्ट्री आर्टिस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स ने चॉकलेट की मदद से एक महिला की मूर्ति तैयार की है. आप इसे देख हैरान रह जाएंगे.

Sculpture From Chocolate: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने अक्सर बड़े-बड़े मूर्तिकारों (Sculptors) की कला को देखा होगा. रेत, मिट्टी, लकड़ी और ना जाने किन-किन चीजों से वो लोग प्रतिमाएं बनाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी को चॉकलेट से मूर्ति बनाते हुए देखा है.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पेस्ट्री आर्टिस्ट (Pastry Artist) खूब धमाल मचा रहा है. ये शख्स चॉकलेट का इस्तेमाल कर ऐसी-ऐसी चीजें बनाता है कि लोगों के होश उड़ जाते हैं. इस बार शख्स ने चॉकलेट से एक महिला की मूर्ति तैयार की है.
Sculptures from chocolate🍫🍫🍫
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 31, 2022
pic.twitter.com/Wgo3FflLin
आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे. ऐसी कलाकारी शायद ही आपने पहले कभी देखी हो. ये आर्टिस्ट बेहद खूबसूरती से मूर्ति को बनाता है. वीडियो में आप मूर्ति बनाने की प्रक्रिया को आराम से देख सकते हैं.
कलाकारी की फैन हुई जनता..!
इस वीडियो को सोशल मीडिया की जनता खूब पसंद कर रही है. शख्स ने चॉकलेट की मदद से महिला की मूर्ति और फिर एक शहनाई भी चॉकलेट से ही बना दी. वाकई में इस कलाकार ने कमाल की कला का प्रदर्शन किया है. इसकी प्रस्तुति देख हर कोई हैरान है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Tansu YEGEN नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. 31 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 9.32 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. 26 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें- Magician ने तीन डिब्बों के साथ की Juggling, वीडियो देख घूम जाएगा सिर
ये भी पढ़ें- Shocking: बिना लैंडिंग गियर के रनवे पर उतरा ये प्लेन, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























