Shocking: बिना लैंडिंग गियर के रनवे पर उतरा ये प्लेन, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक विमान की लैंडिंग का खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप बिना लैंडिंग गियर के विमान को रनवे पर उतरते हुए देख सकते हैं.

Plane Without Landing Gear: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियोज़ का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ वीडियोज़ को देखकर तो बेहद मजा आता है. वहीं कुछ वीडियोज़ ऐसी होती हैं, जिन्हें देख काफी हैरानी (Shocking) होती है और आप कुछ पल के लिए सहम जाते हैं. आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है.
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस वीडियो में आप एक हवाई जहाज को बिना लैंडिंग गियर (Landing Gear) के रनवे पर उतरते हुए देख सकते हैं. इस बात ये हम सब वाकिफ हैं कि बिना लैंडिंग गियर के प्लेन को उतारना जानलेवा साबित हो सकता है.
Landing a plane, without landing gear. pic.twitter.com/IK9HTvs62N
— That Looked Expensive (@LookedExpensive) July 30, 2022
आप वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि प्लेन बिना लैंडिंग गियर के रनवे पर उतर रहा है. जैसे ही प्लेन रनवे पर लैंड होता है तो प्लेन के निचले हिस्से में आग लग जाती है और देखते ही देखते प्लेन आग का गोला बन जाता है.
प्लेन में लगी आग
ये वीडियो कहां का है इस बात की जानकारी तो हमारे पास नहीं है, लेकिन वीडियो खौफनाक और डरावना जरूर है. वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि प्लेन एक जगह जाकर रुक जाता है और उसमें से काला धुआं निकलता है. वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि सभी यात्रा सुरक्षित होंगे.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @LookedExpensive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 30 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 22 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Trending: तलवार के साथ शख्स ने किया गजब का करतब, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Aquarium तो आपने बहुत देखे होंगे! अब ये देखिए नए ज़माने का अनोखा Fish Tank
Source: IOCL





















