ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, कान के पास से सरसराती निकली राजधानी- वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक पूरी तरह संगीत में खोया हुआ है, न तो उसे ट्रेन की आवाज सुनाई दे रही है और न ही आसपास के लोगों की चेतावनी उस तक पहुंच पाई.

रेलवे ट्रैक पर लापरवाही किस कदर जानलेवा हो सकती है, इसका खौफनाक उदाहरण सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक कान में ईयरफोन लगाए बेखौफ रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन सामने आ जाती है. महज कुछ सेकेंड का फर्क और बड़ा हादसा टल गया. वीडियो देखने के बाद एक बार के लिए आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बचा युवक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक पूरी तरह संगीत में खोया हुआ है, न तो उसे ट्रेन की आवाज सुनाई दे रही है और न ही आसपास के लोगों की चेतावनी उस तक पहुंच पाई. जैसे ही ट्रेन बेहद नजदीक पहुंचती है, युवक को खतरे का एहसास होता है और वह हड़बड़ी में ट्रैक से झटके के साथ दूर होता है और ट्रेन उसके इतनी पास से गुजरती है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. वीडियो में कान में ईयरफोन लगाए इस शख्स को वीडियो बना रहे लोग चिल्लाकर चेताने की कोशिश भी करते हैं लेकिन जिसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दे रहा उसे लोगों की आवाज कहां सुनाई देने वाली थी.
ईयरफोन लगाकर चलें, लेकिन मौत को न भूलें, कभी भी आ सकती है.... pic.twitter.com/2L3oDrpSiC
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) December 24, 2025
ईयरफोन के शौक से आते आते रह गई मौत
वीडियो में दिख रहा है कि यह युवक केवल कुछ सेकंड के फर्क से ट्रेन से टकराने से बच गया और उसे एक दम सही समय पर अहसास हो गया कि दूसरी ओर से मौत दौड़ती हुई आ रही है. ट्रेन की रफ्तार भी 100 से ज्यादा ही लग रही है, मतलब अगर युवक ट्रेन से टकराता तो उसके शरीर के परखच्चे उड़ जाते. वीडियो अब वायरल है जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दही की प्लेट में निकला मरा हुआ चूहा, ग्राहक ने ढाबे पर ही बना लिया वीडियो; अब हो रहा वायरल
यूजर्स बोले, कैमरामैन ने मदद क्यों नहीं की
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ईयरफोन से बहुत बुरी मौत मिलती इसे. एक और यूजर ने लिखा...जब यमराज काम करने के मूड में न हो तो यही होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतिहास गवाह है कि कैमरामैन ने आजतक किसी की मदद नहीं की.
यह भी पढ़ें: रिजल्ट देखते हुए गीताली का वीडियो वायरल तो ट्रोल्स पड़ गए पीछे, यूजर्स ने पूछ लिया- 'तेरी भी जली क्या?'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















