कुंभ में बाबा से सवाल पूछ रहे यूट्यूबर की फिर हुई कुटाई, वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूट्यूबर बाबा से सवाल पूछते हुए उनके कॉलर पर माइक लगाने की कोशिश करता है, बस फिर क्या, बाबा इसी हरकत से इतने तप जाते हैं.

Trending Video: महाकुंभ की शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( इलाहाबाद) में 13 जनवरी से हो चुकी है. इतना बड़ा आयोजन हो, जिसमें लाखों लोग शामिल हो रहे हों और वहां खटपट ना हो ये तो कैसे संभव है. महाकुंभ के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. चिमटे से यूट्यूबर की कुटाई तो आपने देख ही ली होगी, अब कुंभ के बाबा ने एक और यूट्यूबर को आड़े हाथों लिया है और इस बार चिमटे से नहीं बल्कि मोर पंख से शख्स की जमकर बैंड बजाई है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूट्यूबर बाबा से सवाल पूछते हुए उनके कॉलर पर माइक लगाने की कोशिश करता है, बस फिर क्या, बाबा इसी हरकत से इतने तप जाते हैं कि यूट्यूबर को पकड़कर कूट देते हैं. इंटरनेट पर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
कुंभ में एक और यूट्यूबर की हो गई कुटाई!
दरअसल, मौका था कुंभ का, जहां पूरी दुनिया के लोग स्नान और गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे हैं. साधु संतों का तो मानों यहां डेरा सा लग गया है. अलग-अलग टेंट में रह रहे साधुओं से वहां के यूट्यूबर बात करके बाइट लेने की कोशिश में है. लेकिन एक यूट्यूबर को साधु बाबा का बाइट लेना तब महंगा पड़ गया जब बाबा ने यूट्यूबर को पकड़ कर कूटने की कोशिश की. दरअसल, यूट्यूबर बाबा से सवाल कर रहा था, लेकिन बाबा को पता नहीं था कि उनकी वीडियो भी बन रही है. बाबा को भनक तब लगी जब यूट्यूबर का साथी बाबा के कपड़ों में माइक लगाने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद बाबा उग्र हो गए और उन्होंने अपने हाथ में पकड़े मोर पंख के गट्टे से माइक लगाने वाले शख्स के और सवाल पूछ रहे शख्स पर हमला करने की कोशिश की. वो तो अच्छा हुआ कि वक्त रहते दोनों बाबा से दूर हट गए, वरना काम हो ही गया था बाबा का.
View this post on Instagram
कैमरा देख भड़के बाबा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यूट्यूबर के सवाल का जवाब दे रहे बाबा को कैमरे का एहसास नहीं होता है. इसके अलावा यूट्यूबर को भी भनक नहीं होती है कि बाबा कैमरे से इतना चिढ़ जाएंगे. लेकिन जैसे ही एक शख्स बाबा के कपड़ों में माइक लगाने की कोशिश करता है, वैसे ही बाबा भड़क कर शख्स पर हमला कर देते हैं. इसके बाद तो सवाल पूछ रहे शख्स की भी शामत आ जाती है और वो दुम दबाकर वहां से खिसक लेता है.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को scribe_prashant नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अबतक 14.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....बदतमीज हैं ये Youtuber, मर्यादाहीन हैं. एक और यूजर ने लिखा...जैसे पहले राक्षस आते थे, ऋषि-मुनि की तपस्या को भंग करने वैसे ही आज ऋषि मुनि की तपस्या ये यूट्यूबर भंग कर रहे हैं और प्रसाद ले रहे है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बाबा के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, हमले का लाइव सबूत है.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















