Video: ट्रेन में महिला के बैग से निकले जिंदा केकड़े, आसपास मौजूद लोगों ने किया ये काम- वीडियो वायरल
Viral Video: मेट्रो में मौजूद एक महिला के बैग से जिंदा केकड़े बाहर निकलने लगे. जिससे देखते ही देखते मेट्रो में हड़कंप मच गया, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे वीडियो और फोटो वायरल होते देखे होंगे जिनसे आपके मन में जिज्ञासा पैदा होती होगी कि आखिर ऐसा हुआ को क्यों हुआ, यह सब हैरान कर देने वाली घटनाएं होती हैं. बात की जाए मेट्रो की तो मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ हंगामा होता ही रहता है, दिल्ली मेट्रो तो हंगामों के लिए पहले ही बदनाम है. लेकिन इस बार जो मामला है वो विदेशी मेट्रो का है, जहां यात्रियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेट्रो में मौजूद एक महिला के बैग से जिंदा केकड़े बाहर निकलने लगे. जिससे देखते ही देखते मेट्रो में हड़कंप मच गया, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
ट्रेन में महिला के बैग से अचानक निकले जिंदा केकड़े
वायरल वीडियो एक मेट्रो का है जिसमें लोग शांति से बैठे सफर कर रहे हैं. ऐसे में एक शख्स के हाथ में जिंदा केकड़ा देखकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन इसकी वजह भी जल्द ही सामने आ गई. दरअसल, अपने बैग में एक महिला जिंदा केकड़े लेकर सफर कर रही थी, तभी उसके बैग से अचानक केकड़े बाहर निकलने लगे, एक केकड़ा निकलकर शख्स के पास आ गया जिसे शख्स ने पकड़ लिया, देखते ही देखते बाकी केकड़े भी बैग से बाहर आने लगे जिसे देखकर महिला बुरी तरह से घबरा गई. इसके बाद यात्रियों ने जो किया उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Video: कोक में दूध मिलाकर क्यों पी रहे हैं भारत के इस राज्य के लोग? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ट्रेन में चलने लगे जिंदा केकड़े
केकड़ों को बाहर आता देख महिला अपनी सीट से उठ खड़ी हुई और घबराने लगी, तभी वहां पर मौजूद लोगों में से एक महिला लाल रंग का थैला लेकर आई और बाकी यात्रियों ने केकड़ों को दूसरे थैले में भरा. महिला को उन्होंने दर्शाया कि घबराने की जरूरत नहीं है, हम सब आपके साथ हैं. इसके बाद महिला भी शांत हुई और केकड़ों को थैले में डालते हुए यात्रियों की मदद कराने लगी. 1 मिनट 18 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आठ रुपये का शाही पनीर और 5 रुपये की दाल मखनी, 1985 में रेस्टोरेंट के खाने का बिल हो रहा वायरल
यात्रियों की हर तरफ हो रही तारीफ
वीडियो को SubwayCreatures नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 26.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हाथ में केकड़ा लिए हुए अंकल को दिल से सलाम. एक और यूजर ने लिखा... मेरी हर मुश्किल का हल केवल ये सूट वाले अंकल कर सकते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पहली बार ट्रेन में इंसानों को देखा है.
यह भी पढ़ें: किन्ने पैसे हुए! छोटे बच्चे ने पुलिस से पूछी एफआईआर दर्ज करने की कीमत, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी