रजिया गुंडों में फंस गई! तेंदुए ने अकेला समझकर कुत्ते पर कर दिया अटैक, फिर आफत में पड़ गई शिकारी की जान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का वक्त है और हर तरफ अंधेरा है. गली में आम दिनों की तरह कुत्ते अपनी अपनी जगह छिपकर सो रहे हैं.

कहते हैं कि कुत्तों के मुंह मत लगो, खासकर तब, जब वो झुंड में हों. वो कहावत जिसमें अक्सर कहा जाता है कि अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है, दरअसल बिल्कुल सही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने ये साबित भी कर दिया. जहां गली में सुकून की नींद सो रहे एक कमजर्फ कुत्ते पर एक तेंदुए ने उसे अकेला समझकर हमला कर दिया. लेकिन यही गलती उस तेंदुए को भारी पड़ गई. दरअसल, जैसे ही कुत्ते पर अटैक हुआ पूरी डॉग सेना वहां आ गई और फिर बना तेंदुए का भूत. वीडियो जिसने भी देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
अकेले कुत्ते पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का वक्त है और हर तरफ अंधेरा है. गली में आम दिनों की तरह कुत्ते अपनी अपनी जगह छिप कर सो रहे हैं. लेकिन एक कुत्ता जो बीच सड़क पर सो रहा है उसे अकेला समझकर तेंदुआ हमला कर देता है. लेकिन यही उसकी सबसे बड़ी गलती हो जाती है और तेंदुए को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. होता कुछ यूं है कि जैसे ही तेंदुआ कुत्ते पर हमला करता है वैसे ही गली में छिपकर सो रहे बाकी कुत्ते वहां आ धमकते हैं और फिर शुरू होता है असली गदर. जहां कुत्तों की सेना तेंदुए को ऐसा पछाड़ती है कि तेंदुआ खुद को मुसीबत में पाकर वहां से भागने की फिराक लगा रहा होता है. लेकिन कुत्ते उसे पकड़कर बुरी तरह रौंदते हैं और उसे काट खाते हैं.
Kalesh b/w Dogs and Leopard (In Haridwar, a leopard attacked a dog sleeping on the road. It grabbed its neck. Meanwhile, several other dogs came. They attacked the leopard and chased him away)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 14, 2025
pic.twitter.com/AfbYGZJgED
डॉग सेना ने बुरी तरह खदेड़ा
खुद पर जानलेवा हमला होता देख तेंदुआ भी जोर आजमाइश कर कुत्तों को डराता है और वहां से ऐसे जान बचाकर भागता है जैसे रजिया गुंडों से छूटकर आई हो. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी खौफजदा हैं. वीडियो में कुत्तों और तेंदुए की ताकत का लाइव प्रोग्राम देखकर सोशल मीडिया सनसना गया है.
यूजर्स भी हुए हैरान
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह क्या झपट्टा मारा है, लेकिन गली में कुत्ते भी शेर होते हैं. एक और यूजर ने लिखा...कहने का मतलब ये है कि एकता ही सबसे बड़ी ताकत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..इसे कहते हैं गली में कुत्ते का शेर होना.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
Source: IOCL























