पाकिस्तानी आएगा तो लात मारूंगा...जंग के आसार के बीच अफगानी लड़कों की बात सुन पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची; देखें वीडियो
अफगानी लड़के भारत की ऐसे तारीफ कर रहे हैं, जैसे उनका रिश्ता जन्मों से हो. वहीं, पाकिस्तान का नाम सुनते ही आफगानियों में ऐसी आग लगती है कि वे खरी-खोटी सुनाने पर उतारू हो जाते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष अपने चरम पर पहुंच गया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत से बदला लेने के लिए सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना के जाबांज जवान दुश्मन के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जिससे पाकिस्तान को मिर्ची लग रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर पाकिस्तानियों की स्थिति 'काटो तो खून नहीं' होने वाली होगी.
सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो अफगानिस्तान के रहने वाले कुछ लड़कों का है. इस वीडियो में अफगानी लड़के भारत की ऐसे तारीफ कर रहे हैं, जैसे उनका रिश्ता जन्मों से हो. वहीं, पाकिस्तान का नाम सुनते ही आफगानियों में ऐसी आग लगती है कि वे खरी-खोटी सुनाने पर उतारू हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
पाकिस्तानी को नहीं छोडूंगा...
वायरल हो रहे वीडियो में दो अफगानी लड़के एक भारतीय से बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों लड़के कह रहे हैं कि वे सऊदी अरब में रहते हैं और भारतीयों से बहुत प्यार करते हैं. एक अफगानी लड़का कहता है कि जब पाकिस्तान नहीं था और भारत और अफगान का रिश्ता बहुत पुराना था. इसके बाद सवाल होता है कि पाकिस्तान यहां आए तो आपका क्या रिएक्शन होगा. इतना सुनते ही दूसरा अफगानी लड़का जैसे आगबबूला हो जाता है, वह कहता है कि पाकिस्तानी यहां आएगा तो मैं उसे लात मारूंगा और उसे नहीं छोडूंगा. यहां तक कि वह कहता है कि तुम भारतीय हो, इसलिए मैं तुमसे बात कर रहा हूं. पाकिस्तानी होते तो लड़ाई हो जाती.
View this post on Instagram
यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो moliticsindia नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं. कुछ लोग दोनों अफगानी लड़कों की तारीफ कर रहे हैं और भारत-अफगान को भाई-भाई बता रहे हैं तो कुछ पाकिस्तान सपोर्टर इन अफगानी लड़कों की बात पर जलभुन रहे हैं और उन्हें भर-भर के गाली दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















