लंगूर को पसंद नहीं आया दीदी का डांस! रील बना रही लड़की के खींच लिए बाल, वायरल हुआ वीडियो
लड़की म्यूजिक की बीट पर कमर मटका ही रही थी कि अचानक छत की बाउंड्री पर बैठे 'लंगूर बाबू' ने उसे अपने स्टाइल में ऐसा झटका दिया कि वो इसे भुलाए नहीं भूलेगी.

सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज ऐसा बढ़ गया है कि लोग किसी भी जगह, किसी भी हाल में कैमरा ऑन करके पोज देने लगते हैं. लेकिन कभी कभी रील की रील लाइफ से असली जिंदगी में भी ऐसा ट्विस्ट आ जाता है कि खुद क्रिएटर को भरोसा नहीं होता. कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ, जो छत पर खड़ी होकर मस्त अंदाज में डांस करके इंस्टा रील बना रही थी. म्यूजिक की बीट पर कमर मटका ही रही थी कि अचानक छत की बाउंड्री पर बैठे 'लंगूर बाबू' ने उसे अपने स्टाइल में ऐसा झटका दिया कि वो इसे भुलाए नहीं भूलेगी.
छत पर रील बना रही थी लड़की, लंगूर ने उतार दिया भूत
जैसे ही लड़की ने अपनी अदाओं से कैमरे का ध्यान खींचा, लंगूर ने झपट कर उसके बालों की लाइव एडिटिंग कर दी. बालों की ऐसी चंगीड़ ली कि लड़की को अपने सारे ट्रेंडिंग ऑडियो भूल गए और सिर्फ उसकी चीखें ही निकल पाई. जो लड़की कुछ देर पहले स्टाइल में वीडियो बना रही थी, वो अब बेतहाशा हाथ पैर मारते हुए लंगूर के चंगुल से खुद को छुड़ाने में जुट गई. अब ये नजारा देख छत के नीचे खड़े लोग भी ठहाके लगाने लगे, और सोशल मीडिया पर तो वीडियो आते ही लोगों ने पापा की परी के मजे लेने शुरू कर दिए.
Kalesh b/w a Monkey and a Reel Dancer: pic.twitter.com/IaPaHcHZ8w
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 1, 2025
लंगूर को पसंद नहीं आया दीदी का डांस
सोशल मीडिया पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार है कि लोग कहीं भी, कभी भी कैमरा सेट करके अपने "टैलेंट" की दुकान खोल लेते हैं. लेकिन कभी-कभी रील बनाना भारी भी पड़ सकता है, खासकर जब प्रकृति खुद उसमें "स्पेशल इफेक्ट" डाल दे. यही इस वीडियो में भी हुआ. लड़की की सावधानी हटी और उसके साथ दुर्घटना घटी. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है और लोग जमकर इस वीडियो के मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...और नाच लो दीदी, भूत निकल गया पूरा. एक और यूजर ने लिखा...लगता है लंगूर को दीदी का डांस पसंद नहीं आया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अच्छा सबक सिखाया रील पुत्री को.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















