कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
दो दरिंदों के बीच शुरू हुई इस जानलेवा लड़ाई का नजारा ऐसा था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. पल पल बदलते दांव पेंच और जानलेवा हमलों के बीच यह तय करना मुश्किल हो गया कि कौन किस पर भारी है.

सांपों की दुनिया में राजा कौन? इस सवाल का जवाब देने के लिए एक भयानक जंग छिड़ गई, जिसमें दो सबसे खतरनाक शिकारी आमने-सामने थे. एक तरफ जहरीला कोबरा, जिसकी फुंफकार ही दुश्मनों की रूह कंपा दे, और दूसरी तरफ रसेल वाइपर, जो अपनी घातक चाल और बिजली की तेजी से वार कर शिकार को मौत की नींद सुला देता है. घर के आंगन में दो दरिंदों के बीच शुरू हुई इस जानलेवा लड़ाई का नजारा ऐसा था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. पल पल बदलते दांव पेंच और जानलेवा हमलों के बीच यह तय करना मुश्किल हो गया कि आखिर किसका जहर सबसे घातक साबित होगा.
कोबरा और रसेल वाइपर में हुई जोरदार जंग
सांपों की दुनिया में जंग के कई किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन जब दो जहरीले और खतरनाक शिकारी आपस में टकरा जाएं, तो नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में के ऐसा ही रोमांचक नजारा देखने को मिला, जब एक कोबरा और रसेल वाइपर के बीच खौफनाक मुकाबला हुआ. इस लड़ाई को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. घर के आंगन के एक कोने में कोबरा शान से फन फैलाए हुए था, लेकिन तभी उसकी नजर रसेल वाइपर पर पड़ी, जो अपनी टेढ़ी-मेढ़ी चाल से उसके इलाके में घुस चुका था.
View this post on Instagram
आमतौर पर सांप एक-दूसरे से बचकर निकल जाते हैं, लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग था. दोनों ही शिकारियों के बीच एक तरह की खामोश टकराहट शुरू हो गई. कोबरा ने फौरन फन उठाकर हमले की मुद्रा बना ली, वहीं रसेल वाइपर भी अपनी खास तकनीक में तैनात हो गया.
दुम दबाए निकल गया कोबरा
कोबरा ने पहला वार करने की कोशिश की, लेकिन रसेल वाइपर की फुर्ती के आगे उसकी चाल नाकाम रही. वाइपर ने बिजली की तेजी से एक ऐसा वार किया कि कोबरा को संभलने का मौका ही नहीं मिला. एक जहरीली बाइट पड़ते ही कोबरा का पूरा खेल पलट गया. कोबरा ने समझ लिया कि वह इस जंग में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा. वह तुरंत पीछे हटा और कुछ ही सेकंड में वहां से रेंगता हुआ दूर चला गया.
कांप उठे यूजर्स
वीडियो को vivek_choudhary_snake_saver नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में वीडियो को लेकर यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रसेल वाइपर में फुर्ती ज्यादा है. एक और यूजर ने लिखा...कोबरा ज्यादा जहरीला है लेकिन रसेल वाइपर की फुर्ती से जीत नहीं पाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..बाप रे मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























