खान सर और उनकी पत्नी के बीच अचानक आ गया ये शख्स, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल
खान सर मेहमानों से मिल रहे थे और खूब हंसी-मजाक हो रही थी. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जो इंटरनेट के गलियारों में वायरल हो गया, जिससे यूजर्स को चर्चाओं का बाजार गर्म करने का एक और मौका मिल गया.

Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो छाया हुआ है, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब हो रहा है. बात उस खास मौके की है जब फिजिक्स वाला के मालिक, अलख पांडे, खान सर के भव्य रिसेप्शन में पहुंचे. माहौल था बेहद शानदार, लोगों की भीड़, रंग-बिरंगी रोशनी और हर तरफ खुशियों का समुंदर था. खान सर अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़े थे, जहां वो मेहमानों से मिल रहे थे और खूब हंसी-मजाक हो रही थी. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जो इंटरनेट के गलियारों में वायरल हो गया, जिससे यूजर्स को चर्चाओं का बाजार गर्म करने का एक और मौका मिल गया.
खान सर के रिसेप्शन का मजेदार पल हुआ वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो ऐसा है कि हर किसी की हंसी छूट जाए! फिजिक्स वाला के मालिक अलख पांडे खान सर के रिसेप्शन पर पहुंचे, जहां माहौल पहले से ही धूमधाम और खुशियों से लबालब था. खान सर और उनकी दुल्हन के बीच जब दोनों की दोस्ताना मुलाकात हो रही थी, तब अचानक फोटो खिंचवाने का पल आया, जो कि अलख पांडे के लिए एक मजेदार मोड़ लेकर आया. अलख सर बिना जाने अचानक ही खान सर और उनकी दुल्हन के बीच खड़े हो गए, जिससे यूजर्स थोड़ा awkward सा महसूस करने लगे. लेकिन असली मजा तब आया जब खान सर ने बड़ी शालीनता और अपनत्व के साथ अपने हाथ बढ़ाकर अलख पांडे को साइड होने में मदद की.
चलो हटो कहां मियां-बीवी के बीच में आ रहे हो😃
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 2, 2025
जी हां कुछ ऐसा ही मोमेंट क्रिएट हुआ है #खान_सर के रिसेप्शन में !!
हुआ यूं कि Physics wallah वाले अलख पांडेय स्टेज पर फोटो शूट करवाने गए थे लेकिन गलती से वो खान सर और उनके #बीवी के बीच में खड़े हो गए तो तुरंत खाना सर ने उन्हें बगल… pic.twitter.com/Mh7Jg32pBC
गर्म जोशी से मिले खान सर
यह छोटा सा पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच गर्मजोशी और दोस्ती की एक प्यारी मिसाल बन गया. इस वीडियो ने साबित कर दिया कि असली याराना और शिष्टाचार किसी भी स्थिति को सहज और हंसमुख बना सकता है. इसके बाद अलख पांडे और खान सर अपनी मस्ती में खो गए और हंसी ठिठोली करते हुए बातें करने लगे. वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अलख सर का जलवा है. एक और यूजर ने लिखा...भाई भाई, उधर भाभी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खान सर अपनी बेगम को घूंघट से अलग नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
Source: IOCL





















