बेवड़ों का ब्याह! दावत उड़ाने आए मेहमानों को पंगत में परोसा गया खंभा, लोग बोले दिल गार्डन गार्डन हो गया
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने सभी को चौंका दिया, तो वहीं बेवड़ों ने जब यह वीडियो देखा तो वह ऐसी शादी के कार्ड आने का इंतजार करने लगे.

Trending Video: भारत में शायद ही कोई शख्स ऐसा हो जो ये कह सके कि उसने कभी किसी की शादी अटेंड नहीं की है. आप सभी ने कभी ना कभी शादी पार्टी अटेंड की ही होगी. शादी में प्री वेडिंग फंक्शन होते हैं, निकाह या फेरे होते हैं और उसके बाद मेहमान खाने की ओर चल पड़ते हैं. ज्यादातर शादियों में खाने की पंगत में जो खाना परोसा जाता है वो सब्जी पुड़ी, मिठाई, सेव होते हैं. लेकिन कैसा हो कि आप किसी शादी में खाने की पंगत में बैठे हों और वहां कोई बर्तन में मिठाई की जगह शराब की बोतल का पूरा खोखा लेकर पहुंच जाए. जाहिर है, बेवड़ों की तो बल्ले बल्ले हो जाएगी.
शादी की पंगत में बांटी गई शराब!
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने सभी को चौंका दिया, तो वहीं बेवड़ों ने जब यह वीडियो देखा तो वह ऐसी शादी के कार्ड आने का इंतजार करने लगे. जी हां, वीडियो में जो दिखाया गया है वो किसी भी शख्स की कल्पनाओं से पीछे की कहानी है. दरअसल, एक शादी समारोह में जब खाने की पंगत में लोग बैठे तो उनकी थाली में सबसे पहले परोसी जाने वाली चीज थी शराब की बोतल. जी हां, लोग पंगत में बैठकर खाने का इंतजार करते रह गए और बेवड़ों के हिमायती शराब बांटते हुए अपना खेल कर गए. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसके बाद यूजर्स भी इस शादी के जमकर मजे ले रहे हैं.
View this post on Instagram
बर्तन में मिठाई की जगह परोसी शराब की बोतलें
वीडियो में खाने की पंगत में बैठे लोगों के चेहरों पर उस वक्त मुस्कान आ जाती है जब खाना देने वाले उन्हें दारु की पूरी एक बोतल देकर चले जाते हैं, जिसे देखने के बाद बेवड़ों का दिल इतना खुश होता है कि वह खाने का इंतजार भूल कर मय के सागर में डूबकर इसका आनंद लेने लग जाते हैं. शादियों में आमतौर पर बाराती शराब का सेवन करते हैं, लेकिन इस तरह से खाने की पंगत में शराब की बोतल बांटने का यह शायद पहला वीडियो है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच भी फर्राटा भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, शीशे पर लगाई गई ये खास चीज
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को crazy__reels69 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 40.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...गलती से प्रीमियम मेंबरशिप लेली. एक और यूजर ने लिखा...ये दावत तो हमारे औकात से बाहर की है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इस शादी में मुझे भी जाना है, दिल गार्डन गार्डन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर भी स्कैमर्स बना रहे शिकार, जानें इनके झांसे से कैसे बचें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















