Video: शेरों के दल ने हनी बैजर पर किया हमला, जंगल के राजा के छूटे पसीने
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें दो हनी बैजर शेरों के एक दल का सामना करते देखे जा रहे हैं, इस दौरान हनी बैजर शेरों पर भारी पड़ते हुए उन्हें पीछे धकेलते नजर आ रहे हैं.

Lion Viral Video: जंगल (Jungle) की दुनिया इंसानों की दुनिया से काफी अलग होती है. जहां कई तरह के जीव रोजाना अपने जीवन के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं. वहीं कुछ ऐसे भई जीव होते हैं जिंदगी ही दूसरों के जीवन पर टिकी होती है. यह जीव दूसरों जीवों का शिकार (Hunt) कर उन्हें खा कर जिंदा रहते हैं. जंगलों में शेर (Lion) सबसे ताकतवर होते हैं ऐसे में उन्हें जंगल का राजा (Jungle king) कहा जाता है.
शेरों की एक दहाड़ से ही पूरे जंगल के अंदर सन्नाटा छा जाता है, वहीं कोई भी दूसरा जीव शेर को चुनौती देने की हिम्मत तक नहीं करता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देख हर किसी का दिमाग चकरा गया है. वीडियो में दिखने में काफी छोटे से जानवर को पलटकर शेर पर हमला करते देखा जा रहा है. जिसे देख शेर अपने कदम पीछे खींचते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
हनी बैजर ने किया डटकर सामना
दरअसल वायरल हो रही वीडियो में हनी बैजर को देखा जा रहा है. जिसकी शरीर बनावट में काफी छोटा होती है. वीडियो में शेरों के एक झुंड को दो हनी बैजर पर हमला करते देखा जा रहा है. इस दौरान किसी दूसरे जानवर की तरह डर कर भागने की बजाए हनी बैजर शेर का डटकर सामना करते हैं.
शेर के छूटे पसीने
वीडियो में एक शेरनी को हनी बैजर के पीछे पड़ते देखा जा रहा है. जिस पर चिढ़ कर हनी बैजर उसका पीछा नहीं छोड़ता और उस पर हमला कर देता है. हालांकि शेरनी को इससे कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन वह हनी बैजर की हिम्मत देख अपने कदम पीछे खींच लेती है. वहीं समय पाकर हनी बैजर भी वहां से निकल जाता है.
यह भी पढ़ेंः
Video: ग्रैविटी को मात दे रहा कार का ड्राइवर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























