Video: बैंड, बाजा, बारात के साथ हुई दो डॉग की शादी, इन्विटेशन कार्ड भेजकर बुलाए गए बाराती
Viral Video: पालतू कुत्ते की पारंपरिक शादी का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. जानवरों के मालिकों ने अपने पड़ोसियों को 100 इन्विटेशन कार्ड्स भी छपवाकर भेजे.

Trending Dog Wedding Video: पालतू जानवर अपने मालिकों के बेहद करीब होते हैं और कुछ लोग तो इन्हें बिलकुल अपने बच्चों की तरह ही पालते हैं और वैसे ही ट्रीट भी करते हैं. कुत्ते अपने मालिकों के सबसे घनिष्ट माने जाते हैं और इनका एक दूसरे के प्रति लगाव भी सबसे अधिक होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें गुरुग्राम का एक कपल अपने कुत्ते की पारंपरिक तरीके से शादी करवा रहा है. पूरे रीति रिवाजों के साथ हो रही इस शादी समारोह में पड़ोसी भी 'बाराती' के रूप में शामिल हुए.
वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो में आप देखेंगे कि शादी की सारी तैयारियां चल रही और और "सेरू वेड्स स्वीटी' के नाम का कार्ड भी छपवाकर पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भेजा गया है, जो इस अनोखी शादी में बतौर बाराती शामिल होते हुए देखे जा सकते हैं. ढोल, फेरों और बारातियों के साथ, गुरुग्राम का ये कपल पालतू कुत्ते की पारंपरिक शादी का आयोजन करता वीडियो में दिखाई देता है.
वीडियो देखिए:
डॉग की शादी में शामिल हुए बाराती
वायरल हो रही कुत्ते की शादी का ये वीडियो ऑनलाइन खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में पालतू जानवरों के मालिकों ने अपने पड़ोसियों को भी 100 इन्विटेशन कार्ड छपवाकर बांटे, जो शादी समारोह में बाराती की तरह शामिल भी हुए. वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया ही नहीं जा सकता है कि ये किसी पालतू जानवरों की शादी है. शादी का इंतजाम देखकर जान पड़ता है जैसे दो लड़का लड़की की शादी चल रही है.
लोगों को पसंद आई अनोखी शादी
रोचक शादी के इस विडियो को यूट्यूब पर समाचार एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया है जो अपने अनोखे कंटेंट की वजह से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. वीडियो को यूजर्स का भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. यूजर्स इस शादी से बेहद हैरान है और खुश भी हैं. पालतू जानवरों को पालने वाले यूजर्स आसानी से इस वीडियो से खुद भावनात्मक रूप से जोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
बारात में डांस करते समय अजीबोगरीब इशारे करने लगा शख्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























