यमराज की भतीजी! लड़की ने इस खौफनाक दरिंदे को पानी में लगाया गले, वीडियो देख सूख जाएंगे प्राण
शार्क लड़की की बाहों में ऐसे सुकून से लिपटती है जैसे वो कोई पालतू जानवर हो. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी जगह से उछल पड़ेंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये हुआ तो कैसे हुआ.

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक वीडियो ने तूफान ला दिया है. वीडियो में एक लड़की स्विमिंग सूट पहने गहरे समुद्र में तैरती नजर आती है, लेकिन इसके बाद जो कुछ होता है वो यकीनन रोंगटे खड़े कर देने वाला है. कैमरे में कैद इस पल में वह लड़की एक बेहद खतरनाक दिखने वाली शार्क से न सिर्फ आमना-सामना करती है, बल्कि उसे प्यार से गले लगा लेती है. जी हां, जो शार्क आमतौर पर इंसानों के लिए मौत का दूसरा नाम मानी जाती है, वही इस लड़की की बाहों में ऐसे सुकून से लिपटती है जैसे वो कोई पालतू जानवर हो. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी जगह से उछल पड़ेंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये हुआ तो कैसे हुआ.
लड़की ने खतरनाक शार्क को लगाया गले
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की पहले बड़ी नरमी और स्नेह से उस शार्क के सिर पर हाथ फेरती है, उसे सहलाती है और फिर उसे अपने सीने से लगा लेती है. यह नजारा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही दिल को छू लेने वाला भी है. लड़की का कहना है कि इस शार्क का भरोसा जीतने में उसे पूरे तीन साल लगे. इस दौरान उसने समुद्र में जाकर लगातार उस शार्क से दोस्ती करने की कोशिश की और आज जो रिश्ता दोनों के बीच बना है, वो शब्दों में बयान करना मुश्किल है.
View this post on Instagram
वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. जहां कुछ लोग इसे इंसान और जानवर के बीच एक खूबसूरत बंधन का प्रतीक मान रहे हैं, वहीं कुछ अब भी हैरानी में हैं कि इतनी खतरनाक मानी जाने वाली मछली के साथ कोई इतनी नजदीकी कैसे बना सकता है.
यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को ziad_zebra नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये एआई वाला वीडियो तो नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...अगर ये एआई नहीं है तो यह लड़की दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यमराज की भतीजी लगती है.
यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















