हिमाचल के इस गांव में पहली बार पहुंची बस, गांव वालों ने मनाया जश्न, रिबन काट किया रोडवेज का स्वागत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग तहसील में तुमन गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में हिमाचल रोडवेज की एक बस गांव में आती दिखाई दे रही है

देश के कई शहर और गांव आधुनिक सुविधाओं से लेस हैं. जहां रोजमर्रा की जिंदगी के लिए सरकार की ओर से जरूरी सुविधाएं तो कम से कम मिल ही जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इसी भारत में कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां रेलवे और एयरपोर्ट तो छोड़िए रोडवेज बस की भी सुविधा नहीं है. ऐसा ही एक गांव हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है जहां लगातार रोडवेज की मांग के बाद जब पहली बार बस पहुंची तो गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बस के गांव पहुंचने पर गांव वालों ने जो किया उसे देखकर यकिनन आपकी आंखें भर आएंगी.
हिमाचल के इस गांव में पहली बार पहुंची बस
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग तहसील में तुमन गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में हिमाचल रोडवेज की एक बस गांव में आती दिखाई दे रही है और उस बस का इंतजार करने के लिए कई लोग वहां इकट्ठा हुए हैं. लेकिन लोगों के इकट्ठा होने के पीछे की वजह सफर करना नहीं बल्कि उस बस का स्वागत करना है. जी हां, बताया जा रहा है कि तुमन गांव में पहली बार रोडवेज बस आई है जिसे लेकर गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
गांव में पहली बार बस पहुंचने की खुशी
— Amrendra Bahubali 🇮🇳 (@TheBahubali_IND) January 2, 2026
हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के करसोग तहसील
के तुमन गांव में पहली बार पहुंची बस
मोदी ने क्या किया बोलने वाले आंखे खोलकर देखे pic.twitter.com/vGFOGKNPH3
गांव वालों ने रिबन काटकर किया रोडवेज का स्वागत
वीडियो में देखा जा सकता है कि बस का स्वागत करने के लिए लोग छतों पर खड़े हैं तो कई लोग सड़क रिबन बांधकर बस के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही बस का आगमन होता है लोग ताली बजाकर उसका स्वागत करते हैं और फूल बरसाते हैं. वीडियो में सड़क पर एक रिबन भी बांधा हुआ है जो ये साफ कर रहा है कि बस को रिबन कटिंग के बाद ही आगे ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: "बन ठन चली देखो ऐ जाती रे" लड़की ने ऑफिस में डांस से उड़ाया गर्दा- देखते रह गए यूजर्स- वीडियो वायरल
यूजर्स बोले, गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
वीडियो को @TheBahubali_IND नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कितना खुश हैं गांव वाले. एक और यूजर ने लिखा...हिमाचल के इस गांव में आज ईद मनी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
यह भी पढ़ें: टेबल टिशू नहीं मिला तो फाड़ दी दूसरे की जींस, जेबों को रूमाल बना पोंछा मुंह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















