अलास्का में नकली पुतिन से मिले थे ट्रंप? वीडियो देखकर यूजर्स ने जताया अंदेशा- क्या आप लगा पाएंगे पता? देखें वीडियो
इस मुलाकात का असली तूफान वीडियो से नहीं बल्कि उन सवालों से उठा जो नेटिजन्स पूछने लगे. लोग कहने लगे कि ट्रंप से मिलने वाले असल में पुतिन थे ही नहीं बल्कि उनके हमशक्ल थे.

दुनिया की राजनीति में कई मुलाकातें ऐसी होती हैं जिनके बाद हलचल थमने का नाम नहीं लेती. अलास्का में हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक भी कुछ ऐसा ही मंजर लेकर आई है. जब ये दोनों दिग्गज आमने-सामने आए तो कैमरों की फ्लैशें लगातार चमकती रहीं और सोशल मीडिया पर वीडियो की बाढ़ आ गई. लेकिन इस मुलाकात का असली तूफान वीडियो से नहीं बल्कि उन सवालों से उठा जो नेटिजन्स पूछने लगे. लोग कहने लगे कि ट्रंप से मिलने वाले असल में पुतिन थे ही नहीं बल्कि उनके हमशक्ल थे.
पुतिन के हमशक्ल से मिले थे ट्रंप?
अब सवाल ये है कि आखिर ये शक क्यों उठे. वीडियो में पुतिन सामान्य से ज्यादा हंसते और मुस्कुराते हुए दिखे. जबकि दुनिया उन्हें एक शांत और गंभीर नेता के रूप में जानती है. कई यूजर्स ने लिखा कि असली पुतिन इतनी आसानी से हंसते नहीं. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि जिस शख्स ने ट्रंप से हाथ मिलाया उसके गालों की हड्डियां अलग नजर आ रही थीं और उसकी शक्ल में हल्का सा फर्क साफ दिखा. ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर #PutinDouble और #FakePutin जैसे हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे.
पहले से हाथ आगे करके खड़ा था ट्रम्प ये है पुतिन पॉवर 😎
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) August 15, 2025
pic.twitter.com/4VqS7BXghP
यूजर्स उठा रहे सवाल
अलास्का वाली मुलाकात ने एक बार फिर इस विवाद को ताजा कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं कि असली पुतिन तो शायद मॉस्को में होंगे और अलास्का में सिर्फ उनका डुप्लीकेट भेज दिया गया. कुछ ने तो ट्रंप को भी निशाने पर ले लिया और लिखा कि वो पहचान ही नहीं पाए कि सामने खड़ा शख्स पुतिन नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है.
यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल...देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप!
वैसे ये पहली बार नहीं है जब पुतिन के हमशक्लों की चर्चा हुई हो. रूस और बाहर की मीडिया में कई बार ये बात उठ चुकी है कि पुतिन के कई डुप्लीकेट्स हैं, जो जरूरत पड़ने पर अलग-अलग जगहों पर उनकी जगह खड़े होते हैं. कई पुराने वीडियो और तस्वीरों में भी शक जताया गया था कि पुतिन के चेहरे में मामूली बदलाव नजर आते हैं, कभी कानों की बनावट अलग दिखती है तो कभी जबड़े की लाइन में फर्क नजर आता है. हालांकि पुतिन के करीबी लोगों ने हमेशा इन बातों को सिरे से नकारा है और कहा है कि पुतिन सिर्फ एक ही हैं और वही हर जगह मौजूद रहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























