Delhi Metro Video: 'मैं भी बेशर्म बनूंगी...', दिल्ली मेट्रो में लड़के ने नहीं दी अपनी सीट तो गोद में जा बैठी महिला
Trending Video: वीडियो में एक महिला सीट ना मिलने पर भड़की नजर आई और गुस्से में शख्स की गोद में जाकर बैठ गई. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में आए दिन सीट को लेकर मारपीट का वीडियो सामने आता रहता है. एक ऐसा ही मामला फिर देखने को मिला है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला सीट ना मिलने पर भड़की नजर आई और गुस्से में शख्स की गोद में जाकर बैठ गई. वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि लो फिर तो हम भी बेशर्म बन जाएंगे. हमें क्या फर्क पड़ता है.
दरअसल, महिला ने सीट पर बैठे युवक को वहां से उठने के लिए कहा. लेकिन युवक ने ऐसा करने के मना कर दिया. इसके बाद महिला जबरदस्ती उसके गोद में जाकर बैठ गई. महिला को जबरन गोद में बैठता देख बगल में बैठा युवक अपनी सीट छोड़कर उठ जाता है. वीडियो में महिला यह कह रही है कि कोई बात नहीं हम भी बेशर्म बन जाएंगे, हमें क्या फर्क पड़ेगा. महिला कहती है कि है कि मैं तो यहीं बैठूंगी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ShoneeKapoor नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
This woke lady asked a boy to get up.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) March 12, 2024
When he rightfully refused, she forcibly sat close to him, creating a scene.
Last time, I remember, this still counts as an #assault when done by a man.#delhimetro pic.twitter.com/5wOtIJYD71
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा- जब इस तरह की हरकत कोई लड़का करे तो ये समाज उसे जीने नहीं देता. एक और यूजर ने लिखा- इसमें महिला की गलती है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















