OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो
मेट्रो की सीढ़ियों पर खड़े लोग जैसे ही ऊपर चढ़े तो उन्हें अचानक रोमांस का “3D शो” फ्री में देखने को मिल गया. न ओटीटी सब्सक्रिप्शन, न सिनेमाघर की टिकट. बस एक नजर बालकनी की तरफ और भाई साहब.

Trending Video: जरा सोचिए आप मेट्रो स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार कर रहे हों और आपको वहीं सामने वाले होटल से लाइव रोमांस का नजारा दिख जाए तो क्या कीजिएगा? ऐसा ही कुछ हुआ मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जहां, मेट्रो की सीढ़ियों पर खड़े लोग जैसे ही ऊपर चढ़े तो उन्हें अचानक रोमांस का “3D शो” फ्री में देखने को मिल गया. न ओटीटी सब्सक्रिप्शन, न सिनेमाघर की टिकट. बस एक नजर बालकनी की तरफ और भाई साहब...कपल ने ऐसा ओपन रोमांस शुरू किया कि मेट्रो स्टेशन बन गया "Mini Maldives".
लोग बोले कि भाई साहब, टिकट तो कटवाई थी मेट्रो की, ये बोनस कौन सा मिल गया? जैसे ही किसी ने चिल्लाकर कहा.. "गेट तो लगा ले भाई!" पूरा स्टेशन ठहाकों से गूंज उठा और वीडियो बनाने लगा, जो अब इंटरनेट की गलियों में आग की तरह फैल चुका है.
मेट्रो स्टेशन से साफ दिखा OYO रूम का नजारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तबाही मचा दी है, जिसमें एक कपल ओयो रूम की बालकनी में ऐसा कुछ कर रहा था जिसे देखकर मेट्रो स्टेशन पर खड़े लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. दरअसल, कपल का रोमांटिक मूड इतना हाई था कि उन्हें ये भी ख्याल नहीं रहा कि उनका कमरा मेट्रो स्टेशन के सामने है और बालकनी का दरवाजा खुला है. नतीजा? पूरा "लाइव शो" स्टेशन पर खड़े लोगों को साफ साफ दिखने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन से कोई भाई साहब चिल्लाकर बोलता है "भाई गेट तो लगा ले. भीड़ में ठहाके लगते हैं, कुछ लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं और बाकी लोग उस कपल की "ओपन बॉन्डिंग" देखकर हैरान रह जाते हैं. इसके बाद लड़का दौड़कर आता है और कमरे का गेट बंद कर देता है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
यूजर्स ने भी ले लिए मजे
वीडियो को mahiiii._.17 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...गेट लगाने की क्या जरूरत है, ये तो वैसे ही लीक कर दिया जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...एग्जीबिशन लगी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई तो सोशल वर्कर निकला.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















