स्टेज पर खड़ी दुल्हन के साथ बच्चे ने कर दी ऐसी हरकत, लोग बोले- बड़ी चिरांद औलाद है
हुआ यूं कि एक शरारती बच्चा स्टेज पर पहुंचा और उसने दुल्हन के साथ ऐसी हरकत कर दी कि उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. आइए आपको वजह के साथ साथ वो वीडियो भी दिखाते हैं.

कहते हैं बच्चे मन के सच्चे. लेकिन हर बच्चा मन से सच्चा हो ये जरूरी नहीं. कुछ बच्चे मन से शरारती और शैतान भी होते हैं. ऐसा हम आपको क्यों कह रहे हैं, इसके पीछे की वजह बड़ी मजेदार है. आइए आपको बताते हैं. शादी का स्टेज, कैमरों की फ्लैश, दुल्हन का चमचमाता लहंगा, और बैकग्राउंड में बजता रोमांटिक गाना, माहौल पूरी तरह फिल्मी था. हर कोई दूल्हे के आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि असली धमाका स्टेज पर ही होने वाला है. हुआ यूं कि एक शरारती बच्चा स्टेज पर पहुंचा और उसने दुल्हन के साथ ऐसी हरकत कर दी कि उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. आइए आपको वजह के साथ साथ वो वीडियो भी दिखाते हैं जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टेज पर खड़ी दुल्हन की नाभि में बच्चे ने घुसेड़ दी उंगली
मौका था शादी का, जहां दुल्हन समेत सभी मेहमान दूल्हे का इंतजार कर रहे थे. तभी भीड़ को चीरते हुए आया एक नटखट बच्चा, जो शायद शरारत करने के मूड में था, उसकी मासूम आंखें स्टेज पर खड़ी दुल्हन के लहंगे के नीचे से झांकती नाभि पर अटक गईं. जैसे ही उसकी जिज्ञासा अपने चरम पर पहुंची, उसने बिना किसी रोक टोक के अपनी उंगली सीधा दुल्हन की नाभि में घुसेड़ दी. बस फिर क्या था जो माहौल पहले रोमांटिक लग रहा था, वो अचानक एक एक्शन सीन में बदल गया. दुल्हन की आंखें गुस्से से लाल हो गईं, और अगले ही पल बच्चा एक झन्नाटेदार थप्पड़ के साथ स्टेज से नीचे गिर चुका था.
View this post on Instagram
फ्लाइंग थप्पड़ से अक्ल आ गई ठिकाने
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इस बच्चे को नाभि एक्सप्लोरर 2.0 कहकर मजे ले रहे हैं. कुछ लोग बच्चे की मासूमियत पर प्यार जता रहे हैं, तो कुछ दुल्हन की फ्लाइंग थप्पड़ स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि जिस तरह से बच्चे को चमाटा पड़ा है उसे देखकर लगता है कि अब से वो किसी की नाभि में उंगली नहीं घुसेड़ेगा.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को allvideos947 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह से नहीं मारना चाहिए था. एक और यूजर ने लिखा...शरारती बच्चे इसी भाषा को समझते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अंदाजा लगाओ, बेचारा दूल्हा इस गुस्से के साथ जिंदगी भर रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
Source: IOCL






















